कंगना रनौत केस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को विलेन के तौर पर देखा जा रहा है, और देखा भी क्यों ना जाए, संजय राउत भी अपने आप को विलेन के तौर पर पेश करने में कोई कसर नहीं कर रहे हैं, संजय राउत ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौ त को धमकी भरेे शब्दों में कहा था कि कंगना ने मुंबई पुलिस का अपमान किया है इसलिए कंगना को मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है कंगना अगर मुंबई में आती हैं तो उसे सबक जरूर सिखाया जाएगा, इसके बाद शिवसेना आवेश में आकर कंगना रनौत के ऑफिस को बीएमसी के द्वारा ध्वस्त करा दिया था जिसके बाद कंगना रनौत के हमले संजय राऊत एवं शिवसेना पर बढ़ गए थे,। तभी से संजय राऊत सुर्खियों में आ गए थे, देश की आवाम संजय राऊत के इस कृत्य पर बहुत ही रूस्ट है।
इसी बीच संजय राउत को कंगना रनौत केस को लेकर, पलाश घोष नाम के एक व्यक्ति ने वीडियो कॉल कर धमकी दिया था, जिसको गुरुवार रात को मुंबई एटीएस की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है, इस शख्स को एटीएस की टीम कोलकाता से मुंबई लाने की तैयारी कर रही है जहां इसे मुंबई हाई कोर्ट में पेश किया जाएगा, और ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी।
इस पोस्ट के अंतर्गत कंगना रनौत केस के मद्देनजर शिवसेना नेता संजय राउत को धमकी देने वाले व्यक्त की गिरफ्तारी के विषय में बताया गया है।
Read Also
कंगना के समर्थन में आए, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी,kangana Ranaut News