बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का दौर शुरू हो चुका है इसी कड़ी में कई पार्टियां बिहार चुनाव में विजय हासिल करने के लिए अपना दमखम लगा रही हैं इसी कड़ी में कांग्रेस के द्वारा आज मेनिफेस्टो जारी कर कहा गया कि बिहार में यदि हमारी सरकार बनती है तो किसानों के कर्ज एवं बिजली बिल आदि को माफ किया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं द्वारा जनता से तमाम प्रकार के वादे किए जा रहे हैं कोई कह रहा है कि हमारी सरकार बनने पर हम 10लाख नौकरियाँ देंगे तो कोई बिहार में बदलाव की बात कर रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी ने सभा में आए हुए लोगों से अनुमंडल को जिला बनाने का वादा करते हुए अपने कुर्ते को ही फाड़ दिया. और कहा कि आजसे हम प्रतिज्ञा लेते हैं जब तक हम अपने वादे को पूरा नहीं करते तब तक हम कपड़े नहीं पहनेंगे. उल्लेखनीय है कि जिस समय कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने कपड़े को फाड़ा उस समय सभा में मौजूद सभी समर्थक जोर-जोर से ठहाके मारकर तालियां बजाने लगे |
आपको अवगत कराते चलें कि समस्तीपुर जिले के अंतर्गत रोसड़ा विधानसभा से यूपीए के कांग्रेस प्रत्याशी नागेंद्र कुमार विकल चुनावी मैदान में हैं. नागेन्द्र कुमार विकल एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान नागेन्द्र कुमार विकल ने अपने कुर्ते को फाड़ दिया और कहा कि आज से मैं प्रतिज्ञा करता हूं जब तक रोसड़ा अनुमंडल को जिला नहीं बना दूंगा तब तक मैं कपड़े नहीं पहनूँगा .नागेन्द्र कुमार विकल ने अपने भाषण के दौरान कहा, मैंने अपने कुर्ते को फाड़ कर प्रतिज्ञा तो ले ली है परंतु मेरी लाज आप लोगों के हाथ में है, कांग्रेस नेता के इस प्रतिज्ञा के बाद सभा में मौजूद सभी लोगों में उत्साह छा गया |आपको बताते चलें कि रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय को वर्षों से जिला घोषित करने की मांग चल रही थी. इस मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किए गए थे परंतु अभी तक रोसड़ा को जिला नहीं बनाया जा सका है. नागेंद्र कुमार विकल ने मुद्दे को समझते हुए जनता की दुखती हुई नब्ज को टटोला है |रोसड़ा को जिला बनाने का मुद्दा बड़ा ही अहम है और इस बार यह मुद्दा चुनाव में टर्निंग प्वाइंट होने वाला है इसी को देखते हुए कांग्रेस नेता ने इतनी बड़ी प्रतिज्ञा ली है |