नमस्कार विजिटर्स हमारे इस ब्लॉग हब मे आप सभी विजिटर्स का हार्दिक स्वागत है,आज के इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा 7 दिनों के लिए राज्य के सभी सीमाओं को सील करने के विषय मे बताया गया है,इस विषय मे सुचारु ढंग से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें,तो चलिये बिना कुछ समय गवाए आर्टिकल की ओर चलते हैं |
राजस्थानमे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानि बुद्धवार को राजस्थान की सभी सीमाओं को सील कर दिया है,गृह मंत्रालय की ओर से अगले 7 दिनों तक राजस्थान बार्डर को सील करने के आदेश जारी करते हुये दूसरे राज्यों से आने जाने वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है जिसके परिणामस्वरूप राजस्थानऔर गुजरात बार्डर पर गाड़ियों के लंबी लाइनें लग गयी हैं,और लोग बिना पूर्व सूचना के बार्डर के सील होने पर काफी नाराजगी जता रहे हैं |
राजस्थान सरकार की ओर से 7 दिनों तक बार्डर सील की अवधि तक सिर्फ राज्य मे उन्ही को प्रवेश होने दिया जाएगा जिनके अधिकृत पास जारी किए गए हैं,हालांकि मेडिकल इमरजेंसी के लिए जिला कलेक्टर तत्काल पास जारी कर सकता है |
राजस्थान आने एवं राजस्थान से बाहर जाने के लिए बनवाना होगा पास.
राज्यसरकार के नए निर्देशानुसार अब राजस्थान से बाहर जाने एवं राजस्थान मे आने के लिए अधिकृत पास बनवाना होगा राजस्थान पुलिस के महानिदेशक एमएल लाठर ने इस बाबत आदेश जारी किया है इसमे कहा गया है कि राज्य मे कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये राज्य सरकार ने अंतराज्यीय आवागमन को नियंत्रित करने का फैसला किया है |
बाहरी राज्य से भी बनवाना होगा अनापत्ति प्रमाण पत्र,
राजस्थान मे बार्डर सील कि अवधि तक यानि की 7 दिनों के भीतर कोई भी बाहरी ब्यक्ति प्रवेश करना चाहता है तो उसे उसे अपने राज्य से अनापत्ति पत्र बनवाना पड़ेगा,इसी तरह राजस्थान से बाहर जाने के लिए भी सक्षम अधिकारी से पत्र बनवाना पड़ेगा,नए आदेश मे सक्षम अधिकारी को भी सलाह दी गयी है कि मेडिकल इमरजेंसी या मृत्यु हो जाने जैसी घटनाओं पर राज्य से बाहर जाने के लिए पास जारी किया जाय |
अब तक राजस्थान मे 3209 प्रवशी कोरोना संदिग्ध पाये गए,
आपको बतादेंकि लॉकडाउन मे प्रवाशियों को घर जाने कि छुट देने के बाद अब तक कोरोना से 3209 प्रवाशी संक्रमित पाये गए हैं,राजस्थान मे कुल कोरोना के ताजे आकड़ों कि बात करें तो यहाँ अब तक 11,245 कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है,जिसमे से 8,328 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं,अगर कोरोना से मरने वालों के आकड़ों पर गौर करें तो अभी तक राज्य मे कुल 255 लोगों की मौत हो चुकी है|
प्यारे विजिटर्स अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ शेयर तथा इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए ईमेल के माध्यम से हमारे इस ब्लॉग हब का अनुसरण करें।