सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई नारकोटिक्स ब्यूरो और ईडी, देश की 3 सबसे बड़ी एजेंसियां जांच कर रही हैं, सुशांत सिंह सुसाइड केस की गुत्थी करीब-करीब अब सुलझने को है, सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की कार्यशैली भी शक के घेरे में आ गई है, सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई अभी ड्रग्स एंगल से जांच कर रही है यह जानने की कोशिश कर रही है कि ड्रग्स की मदद से कहीं सुशांत सिंह के माइंड को कंट्रोल में तो नहीं किया गया, जिसको लेकर सीबीआई ने सुशांत सिंह सुसाइड केस में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है, रिपब्लिक भारत न्यूज़ नेटवर्क और सुशांत सिंह के फैंस पहले से ही दावा कर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत दिशा सलियान की मौत से जुड़ी हुई है,आपको बातादें की दिशा सलियान सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर थीं,8 जून को बिल्डिंग से गिर कर दिशा की मौत हो गई थी, अब दिशा साल्यान की मौत को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं, संभव है दिशा सलियान को मारने वाले ही सुशांत सिंह राजपूत के कातिल हैं ।
दिशा साल्यान की करीबी मित्र रश्मि देसाई ने मीडिया से बताया कि दिशा सलियान अपने फ्यूचर के लिए नए नए प्लांस कर रही थी, दिशा एक हिम्मती लड़की थी वह आत्महत्या नहीं कर सकती थी, रश्मि ने मीडिया को यह भी बताया कि मौत से पहले दिशा टूर के लिए प्लांस कर रही थी । इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की मौत से पहले दिशा ने कहीं बाहर घूमने का फैसला किया था अचानक उसके साथ कौन सी अनहोनी हुई कि उसने मौत को गले लगा लिया ।
दिशा की मौत को लेकर बीजेपी नेता ने डायल 100 पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी के एक नेता ने खुलासा किया है कि मौत से पहले दिशा ने 100 नंबर पर फोन किया था, परंतु 100 नंबर से उसे कोई रिस्पांस नहीं मिला था, और ना ही बाद में उससे संपर्क करने की कोशिश की गई, हो सकता है मौत से पहले वह सहायता की आकांक्षी रही होगी, सही समय पर उसे सहायता नहीं मिलने से उसकी हत्या हो गई ।
सिद्धार्थ पिठानी ने क्या खुलासा किया है
सुशांत सिंह सूसाइड केस में उनके मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने खुलासा किया है कि दिशा की मौत के बाद सुशांत सर काफी घबराए हुए थे, वो काफी डरे डरे से रहते थे,और वे अपनी हत्या होने की आशंका से अपनी सुरक्षा को बढ़ाना चाहते थे, और वह हमेशा यही कहते थे, “वो लोग हमें मार देंगे”
दिशा की मौत के बाद रिया मैडम भी सुशांत सर के घर से चली गई थीं और साथ में सुशांत सर का हार्ड ड्राइव लैपटॉप्स अपने साथ लेकर चली गई थीं ,रिया मैडम को उनके लैपटॉप्स का पासवर्ड भी मालूम था, सिद्धार्थ ने यह भी खुलासा किया है कि सुशांत के घर से जाने के बाद रिया ने सुशांत सर के नंबर को ब्लॉक कर दिया था ।
सिद्धार्थ पीठानी के इस बयान के बाद इतना तो कंफर्म हो जाता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं किया है, उनकी हत्या की गई है, संभव है दिशा साल्यान केस से जुड़ी जानकारी शायद सुशांत सिंह के पास रही होगी,इन्हीं सबूतों को मिटाने के लिए दरिंदों ने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी हो।
आपको बताते हैं सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है सीबीआई की टीम मुंबई से दिल्ली रवाना हो चुकी है सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट की जांच दिल्ली एम्स की टीम कर रही है संभव है आज शाम तक दिल्ली एम्स की टीम सुशांत सिंह की विसरा रिपोर्ट सीबीआई को सौंपे, रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई सुशांत सिंह के कातिल तक पहुंच सकती है ।
Read Also-