यूरोप ट्रिप के बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत गुमसुम रहने लगे थे उनमें काफी बदलाव नजर आने लगा थाउनको भूतों और प्रेतों से काफी डर लगने लगा था इसी कारण वह रिया के घर में रहने लगे थेउनकी तबीयत भी कुछ ठीक नहीं रहती थी हमेशा वे बीमार रहने लगे थे: रईस (सुशांत सिंह राजपूत के फार्म हाउस मैनेजर)
सुशांतसिंह राजपूत सुसाइड केस में एनसीबीऔर सीबीआई देश की सबसे बड़ी एजेंसी जांच कर रही हैं जैसा की आप लोगों को मालूम ही है सुशांत सुसाइड केस में ड्रग्स की एंट्री हो चुकी है रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक के बयान देही पर सीबीआई और नारकोटिक्स ब्यूरो अब सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच ड्रग्स एंगल से कर रही है, एनसीबीसी से रिया चक्रवर्ती ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत कभी-कभी ड्रग्स का सेवन करते थे आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सुसाइड केस में प्रमुख आरोपी है रिया चक्रवर्ती के बयान देही पर एनसीबी ने सुशांत सिंह के फार्म हाउस पर तलाशी ली, यहां नारकोटिक्स ब्यूरो एनसीबी को ड्रग्स और कुछ नशीले पदार्थों से संबन्धित सुराग मिले हैं, जिसके बाद एनसीबी ने सुशांत सिंह के फार्म हाउस मैनेजर रईस से पूछताछ की पूछताछ के दौरान रईस ने बताया कि यूरोप ट्रिप के पहले सुशांत सिंह राजपूत एकदम चंगे भले थे लेकिन यूरोप टूर से वापस आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत में कई बदलाव देखे गए, यूरोप टूर के बाद सुशांत सिंह राजपूत एकदम खोए खोए से रहते थे और उन्हें भूतों प्रेतों से भी डर लगने लगा था अक्सर उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी,फार्म हाउस मैनेजर रईस ने बताया कि यूरोप टूर से आने के बाद सुशांत सिंह राजपूत अपने फार्म हाउस पर कम ही आते जाते थे वह खाते पीते तो सब थे परंतु उनकी तबीयत अच्छी नहीं लगती थी वह खोए खोए से रहते थे, डरे डरे हुए से लगते थे इसी कारण सुशांत सिंह रिया के घर में रहने लगे थे।
रिया ने यूरोप के बारे में सीबीआई को क्या जवाब दिया था
गौरतलब है कि सीबीआई ने रिया से सुशांत के यूरोप टूर के बारे में पूछा था लेकिन इसमें रिया चक्रवर्ती ने कुछ साफ जवाब नहीं दिया था, रिया ने सीबीआई को बताया था कि यूरोप trip के बाद सुशांत की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, हम और सुशांत जिस होटल में रुके थे वह एक गोथिक होटल था , जिसका हम लोगों को बाद में पता चला, रिया चक्रवर्ती ने सीबीआई को दिए बयान में ये भी बताया , कि उस होटल में सुशांत ने एक पेंटिंग देखी थी, जिसमें सैटर्न अपने बच्चे को खा रहा था, जिसको देखकर वह बहुत डर गया था, वहीं से सुशांत में बदलाव शुरू हुए तब से वो खोया खोया रहने लगा, हालांकि रिया के इस स्टेटमेंट को सुशांत सिंह के परिवार ने फर्जी बताया था, सुशांत के वकील ने कहा था जिस होटल की रिया बात कर रही है उस होटल में वैसी कोई पेंटिंग है ही नहीं रिया के स्टेटमेंट में कोई दम नहीं है जांच एजेंसियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
Read Also-
रिया के खिलाफ एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर दर्ज़ किया fir,Sushant singh Rajpoot Death