Realme7 लेटेस्ट फोन की पहली सेल 10 सेप्टेम्बर को प्रारम्भ होने वाली है,12 बजे से इस फोन को Realme की ऑफिसियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से इस फोन को खरीदा जा सकेगा. Realme 7 को दो कलर वैरीयंट Mist blue और Mist White उपलब्ध कराया जाएगा, |
Realme 7 के स्पेसिफिकेशन
Realme 7 एक बेस्ट परफोर्मिंग डिवाइस है कंपनी ने ग्राहको को लुभाने के लिए 90 hz 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, आज के समय मे करीब करीब सभी ऐप्प/गेम्स काफी पावरफुल हो गए हैं ,ग्राहकों को कोई परेशानी न हो कोई ऐप्प लैग न करे अर्थात मोबाइल मे अच्छे से रन करे इसको देखते हुये कम कीमत मे भी कंपनी ने एक अच्छी क्वालिटी मीडियाटेक का G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया है इस प्रोसेसर का AnTutu बेंचमार्क स्कोर 300000 देखा गया है ये प्रोसेसर कितना पावरफुल है इसका अंदाज़ा AnTutu बेंचमार्क स्कोर से लगाया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने इसके रियर कैमरे पर भी खाशा ध्यान देते हुये 64एमपी+8एमपी+2एमपी+2एमपी का quad कैमरा सेटअप दिया है,यह फोन 4k 30fps रेजोल्यूशन तक की विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है ,वही इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहाँ भी कंपनी ने सेलफ़ी क्रेज को देखते हुये 16एमपी का सोनी IMX471 in Display कैमरा दिया है. |
Realme 7 को दो स्टोरेज वैरीयंट 6Gb/64Gb और 8Gb/128जीबी मे लांच किया गया है जिसको मेमोरी कार्ड के मदद से और भी बढ़ा सकते हैं. Realme 7 मे 3 कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसमे दो माइक्रो सिम और एक मेमोरी कार्ड इन्सर्ट किया जा सकता है. अगर इस फोन के बैटरी और चारजिंग एक्विपमेंट पर गौर करें तो इस फोन मे 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो की बहुत ही पावरफूल है कंपनी ने दावा किया है कि standby मे यह बैटरी 1 महीने तक का talktime दे सकती है, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 30 watt का डार्ट चारजिंग का सपोर्ट दिया है,realme 7 मेँ realme द्वारा स्व निर्मित UI realme ui based android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है,वहीं अगर इस फोन के कीमत कि बात करें तो यह फोन 14,999 रुपये मे ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा |
इस पोस्ट के अंतर्गत रियलमी कंपनी द्वारा नवनिर्मित फोन रियलमी 7 के प्राइस,उपलब्धता और फीचर के बारे मे बताया गया है |