2024 Force Gurkha 5 Door Launch date : जानी मानी वाहन निर्माता फ़ोर्स ने 2024 Force Gurkha 5 Door को प्रत्यक्ष कर दिया है अर्थात इसका टीज़र जारी कर दिया है इस गुरखा 5 डोर वाली कार का टेस्टिंग बहुत समय से किया जा रहा था अब टेस्टिंग सफल हो चुकी है,फ़ाइनली इसका टीज़र फ़ोर्स के ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड किया गया है जिससे हम दावे के साथ कह सकते हैं की जल्द ही इस गाडी को भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है,यदि आप भी इस सुपर कार को खरीदना या इसके फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट के साथ अंत तक बने रहें आपको इसके लॉन्चिंग और फीचर्स से सम्बंधित सभी जानकारी यहाँ मिलेगी .
2024 Force Gurkha 5 Door Engine Specifications/इंजन की विशेषताएं
इस गाडी के इंजन को लेकर आप जरुर चिंतित होंगे या आपकी उत्सुकता इंजन के फीचर्स को जानने में होगी तो हम आपको अवगत कराते चलें की इस नई फोर्स गुरखा में पिछली तीन डोर फोर्स गुरखा वाला ही इंजन दिया जायेगा,तथा इसको 2.6 लीटर डीजल इंजन के साथ मर्ज किया जायेगा और वर्तमान में यह इंजन 90 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क पावर यह इंजन जनरेट करने में सक्षम है 5 डोर फोर्स गुरखा कार में यह इंजन मर्ज होने के पश्चात और भी ज्यादा पावर को जनरेट करेगा.और साथ में पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4wd के साथ को लॉ रेंज ट्रांसफर फीचर के साथ दिया जायेगा यह मॉन्स्टर जैसी लुक वाली कार ऑफ रोड और रेतीले रास्तों पर जबरदस्त प्रदर्शन करेगी .
2024 Force Gurkha 5 Door Interior And Features/भीतरी डिजाइन और फीचर्स
पांच डोर फोर्स गुरखा के भीतरी डिजाइन के बारे में अवगत कराएँ तो इसका भीतरी डिजाइन पुराने मॉडल के ही हिसाब से बनाया गया है,परन्तु इसके केबिन के अन्दर कई सारे कलरफुल बदलाव किये गए हैं यदि इसके भीतरी फीचर्स पर गौर करें तो अन्दर डार्क ग्रीन थीम के साथ साथ लेटेस्ट जनरेशन की सॉफ्ट टच की सुविधा दी गयी है.वहीँ इसके सीटिंग लेआउट में बदलाव किया गया है. पिछले तीन डोर फोर्स गुरखा के 7 सीटर के अपेक्षाकृत इसमें 9 सीटर की सुविधा दी गयी है. इस गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मैन्युअल ऐसी कंट्रोल, एंड्राइड ऑटो,एप्पल कॉर्पोरेट कनेक्टिविटी,ड्यूल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और कैमरा जैसे बहुत से फीचर्स भर भर के दिए गए हैं .
2024 Force Gurkha 5 Door Design/डिजाइन
यदि इस फोर्स पांच डोर कार के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन बहुत ही अद्भुत एवं अकल्पनीय है इसमें फोर्स की गुरखा 3 डोर के अपेक्षा 5 डोर को हट के बनाया गया है इसके पहले पंक्ति अर्थात ड्राईवर साईट सीट को अधिक कोम्फोर्टेबल तथा दूसरी पंक्ति में बेंच सीटें मिलती हैं। वहीं, तीसरी पंक्ति में फ्रंट फेसिंग कैप्टन सीटें दी गई हैं,वहीँ इस गाडी के अग्र भाग में नया एलइडी प्रोजेक्टर हेड लाइट, नया एलइडी डीआरएल, और इसके साइड प्रोफाइल में 18 इंच का नया डुएल टोन एलॉय व्हील दिया गया है जो इस गाड़ी के सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है.
2024 Force Gurkha 5 Door Price And Availability/कीमत और उपलब्धता
इसकी मीठी मीठी प्रशंसा सुनकर अब आप इसके लॉन्चिंग और दाम के विषय जानने को उत्सुक हो रहे होंगे-होंगे भी कैसे नहीं ये गाडी है भी वैसी चलिए अब आपकी उत्सुकता को समझते हुए इसके कीमत और उपलब्धता के बारे में आपको बताते हैं,देखिये इसके कीमत और उपलब्धता के बारे में तो ठोस जानकारी नहीं हैं परन्तु कुछ पोपुलर प्लेटफोर्म के अनुसार इस गाडी का दाम 16 लाख से लेकर 18 लाख के बीच में होगा,और इसे मई 2024 में लांच किया जायेगा, इस प्राइस के हिसाब से यह यह गाड़ी नेक्सन, एस-कैब z,सेल्टोस और महिंद्रा थार से मुकाबला करेगी.