Oppo A57 बजट फोन लांच हो चुका है,इसमें 6.56 इंच की फुल एचडी+नॉच स्टाइल डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1612 पिक्सल है,इस फोन की कीमत 12,499 रुपए है,इस फोन के विस्तृत फीचर्स के लिए नीचे लिखे आर्टिकल्स का अवलोकन करें ।
oPpo A57 2022 Thailand वर्जन प्रमुख हाइलाटेड फीचर्स
• प्रोसेसर MediaTek Helio G35
•बैटरी ,5000mAh lithium ion,33 WATT फास्ट चार्जर
•कैमरा ?,रियर 13mp,2mp फ्रंट 8mp
•डिस्प्ले 6.56 नॉच रिजॉल्यूशन 720×1612
•रैम3 जीबी
•स्टोरेज64 जीबी
पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी oppo ने अपने एक बजट सेगमेंट फोन Oppo A57 को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है,यह स्मार्टफोन Oppo A57 5G se बिल्कुल अलग होगा जो की चाइना में पिछले महिने लांच हुआ था, थाईलैंड के लिए यह फ़ोन 4G LTE बैंड पर समर्थित है,इस बजट सेगमेंट फोन में 5000mAh बैटरी व 13mp ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया गया है ।
Oppo A57 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Oppo A57 फोन में 4G LTE band समर्थित मॉडेम दिया गया है और इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो की 33WATT की फास्ट चार्जिंग समर्थित है,इस फोन में 6.56इंच की नॉच स्टाइल डिस्प्ले दिया गया है जो की फुल एचडी + और 720×1612 रिजॉल्यूशन के साथ आता है,इस फोन के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें प्राइमरी सेंसर13MP और डेप्थ सेंसर 2MP का दिया गया है Oppo A57 के फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है,कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक व ब्ल्यूटूथ 5.0 इंक्लूड किया गया है।इस फोन के डायमेंशन की बात करें तो लंबाई 163.74mm,चौड़ाई 75.03mm,मोटाई 7.99mm और वजन 187 ग्राम है ।
कीमत और उपलब्धता
OPPO A57 je कीमत की बात करें तो थाईलैंड में इसके बेस वैरिएंट की कीमत THB 5,499 यानी कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 12,499 रुपए है,यह फोन 2 कलर ऑप्शन GLOWING GREEN और GLOWING BLACK में उपलब्ध है, फिलहाल थाईलैंड के अतिरिक्त अन्य और देशों में OPPO A57 को लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसके विषय में कोई भी ऑफिशियल अपडेट कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया है ।