दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है इस फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.6 इंच की full-HD+ डिस्प्ले दी गई है,जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है।वही Samsung Galaxy F13 स्मार्टफ़ोन में दिए गए प्रोसेसर पर गौर करें तो इस फोन में सैमसंग द्वारा निर्मित Exynos 850 SoC प्रोसेसर इंक्लूड किया गया है,विस्तृत जानकारी के लिए नीचे लिखे गए पैराग्राफ का विधिवत अवलोकन करें ।
samsung कंपनी ने भारतीय मार्केट में एक और बड़ा धमाका करते हुए अपने F सीरीज स्मार्टफ़ोन को बुधवार को लॉन्च कर दिया है इस फ़ोन को Samsung Galaxy F13 नाम से जाना जाएगा,इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है,Samsung Galaxy F13 में पावर पैकअप की बात करें तो इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है,जो की पावर सफीसेंट सिद्ध होने वाली है, हां लेकिन कंपनी ने इस स्मार्टफोन में चार्जिंग सेक्शन पर ध्यान नहीं दिया है,अर्थात इस फोन में 15 Watt का चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो की थोड़ा कम है,अगर 30 watt तक का चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता तो यह फ़ोन एक बेस्ट चॉइस होता, फिर भी प्राइस के हिसाब से स्पेसिफिकेशंस अच्छे ही हैं ।
Samsung Galaxy F13 के स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy F13 के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो इस फोन में 6.6 इंच की full-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है,अगर Samsung galaxy F13 के कैमरा सेक्शन पर बात करें तो इस फोन में 50MP+5MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है,वही Samsung galaxy F13 में सेल्फी लवर्स के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है, इस फ़ोन में सैमसंग द्वारा निर्मित EXYNOS 850 SoC प्रोसेसर दिया गया है स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है,ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में Android 12 दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
Samsung Galaxy F13 कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy F13 के बेस वैरिएंट यानी की 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये तय किया गया है,अगर इस स्मार्टफ़ोन के 4GB RAM + 128GB वाले वैरिएंट के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12,999 रुपए है,इस फोन को 3 कलर ऑप्शन Nightsky Green, Sunrise Copper और Waterfall Blue कलर में खरीदा जा सकता है,यह स्मार्टफोन 29 जून से विक्री के लिए flipkart और Samsung.com पर उपलब्ध कराया जाएगा, इच्छुक ग्राहक flipkart और Samsung.com पर HDFC Bank ? के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करके 1000 रूपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें ???