नमस्कार विजिटर्स हमारे इस ब्लॉग हब मे आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल मे Realme द्वारा Realme Xt के लिए जून realme xt june 2020 का अपडेट जारी किया गया है,तो आज के इस पोस्ट के अंतर्गत अपडेट मे क्या क्या नए फीचर्स दिये गए हैं उसी के विषय मे विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूँ,अतः आपसे अनुरोध है की विस्तृत चेंजलोग के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें तो चलिये बिना कुछ समय गँवाए आर्टिकल को शुरू करते हैं |
अगर आप Realme Xt के उपयोगकर्ता हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है,क्यौंकि Realme कंपनी ने Xt उपयोगकर्ताओं के लिए जून 2020 का अपडेट जारी किया है, हालांकि कोरोना के चलते वर्ल्डवाइड क्वारंटीन के मद्देनजर कंपनी अप्रैल का अपडेट उपयोगकर्ताओं को नहीं दे पायी थी, जिससे सोसल मीडिया पर realme उपयोगकर्ता बार बार अपडेट के लिए मांग कर रहे थे जिसको देखते हुये कंपनी ने जून का अपडेट जारी किया है|
कौन कौन से मिलेंगे फीचर ?
आपको बता दें कि इसमे जून 2020 का सेक्योरिटी पैच के साथ, 2 नए ऐप्प्स Realme Paysa,और Realme Link जोड़े गए हैं,इसके साथ कंपनी ने लॉकस्क्रीन पर डेसिमल चार्जिंग एनिमेशन ऍड किया है|
साथ ही साथ सेटिंग डिपार्टमेंट मे ऑटो पावर सेविंग मोड और ब्राइटनेस रिडक्सन को भी सुधारा है,स्लाइड जेस्टर ट्रांसपेरेंसी संबंधी इसु को भी फिक्स किया है, इसके साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग आइकॉन को भी ओप्टीमाइज़ किया है |
कब तक सबको मिलेगा ये अपडेट ?
कंपनी के तरफ से कहा गया है कि ये अपडेट अभी बीटा टेस्टिंग मे है कुछ यूजर्स के लिए यह अपडेट रोल आउट कर दिया गया है,अगर इस अपडेट मे कोई बग्स नहीं रहेंगे तो आने वाले 7 दिनों मे सभी के लिए रोल्ड आउट कर दिया जाएगा |
तो आपको ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट बॉक्स मे अपनी प्रतिकृया जरूर दें और इसी तरह के और भी ज्ञानवर्धक पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को ईमेल के माध्यम से फॉलो जरूर करें |