गर्मी के मौसम का आगाज हो चुका है ऐसे में स्किन की देखभाल करना एक बड़ी चुनौती हो सकती है,दर असल सूर्य की तेज किरणें, गर्मी की भाप, और तापमान के प्रचुर मात्रा में बढ़ जाने के कारण, हमारी स्किन को काफी नुकसान हो सकता है।आज के इस पोस्ट के अंतर्गत आप को हम यही बताने वाले हैं कि गर्मियों के मौसम में स्किन की देखभाल कैसे करें गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए कुछ आसान और प्राकृतिक उपाय हैं जिनको हमने सरल शब्दों में उल्लेखित किया है यहां इन उपायों को अपनाकर आप अपनी स्किन को सुरक्षित एवं स्वस्थ रख सकते हैं
1.तेज धुप के सीधे संपर्क में आने से बचें : गर्मी में टेम्प्रेचर इतना अत्यधिक बढ़ जाता है की ऐसे में स्किन की देखभाल करना काफी अनिवार्य हो जाता है गर्मी में धुप के नुकसान व सूर्य के हानिकारक रेडिएशन से बचने के लिए हमें एंटी सूर्य रेडिएशन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए तथा जब भी घर से निकलें चेहरे को हमेशा ढकें,या छतरी टोपी का इस्तेमाल करें जिससे तेज धुप से बचा जा सकता है.
2.अधिक पानी पियें : हमारे स्किन व शरीर को सुरक्षित रखने में पानी की अहम् भूमिका होती है आपको अवगत कराएँ तो हमारे शारीर में 90% पानी होता है और केवल 10% ही खून होता है,गर्मियों में पानी की कमी होने का खतरा ज्यादा होता है,जिसके फलस्वरूप स्किन मुरझाने का खतरा उत्पन्न हो जाता है तथा और भी कई स्वास्थ सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं इसलिए इन समस्याओं से बचने के लिए हमें प्रतिदिन कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए। यह हमारी स्किन को हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखने में मदद करता है,और साथ में और भी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से बचाता है.
3. तरल पदार्थों का सेवन करें : गर्मियों में जब भी घर से बाहर निकलें प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में, नारियल पानी, नींबू पानी, और अन्य तरल पदार्थों का सेवन करें । ये हमें उपयुक्त ताजगी प्रदान करते हैं और स्किन को ताजा और चमकदार रखने में मदद करते हैं।
4. प्राकृतिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल: गर्मियों में नारियल तेल, एलोवेरा और नीम का रस उत्तम होता है। ये हमारी स्किन को ठंडक प्रदान करते हैं और उसे मुलायम और चमकदार बनाए रखते हैं।
5.ओरिजिनल स्किन केयर उत्पादों का ही करें प्रयोग: गर्मियों में धूप से हमारी स्किन को अत्यधिक नुकसान होता है, गर्मी में अपने स्किन को सुरक्षित रखने के लिए हम डुप्लीकेट स्किन केयर उत्पादों का उपयोग करते हैं,जिससे हमारी स्किन को और भी नुकसान पहुच सकता है इसलिए हमें अच्छे क्वालिटी के स्किन केयर उत्पादों का उपयोग या चिकित्सक के परामर्श के अनुसार करना चाहिए। यह हमारी स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है और उसे स्वस्थ और चमकदार बनाए रखता है।
6. स्वस्थ आहार का करें सेवन : गर्मियों स्वस्थ आहार का सेवन करना हमारी स्किन को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। हमें अधिकतर फल, सब्जियां, और अन्य प्रोटीन-रिच खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए।
7. नियमित स्किन का रखें ध्यान: गर्मियों हमें नियमित रूप से स्किन की देखभाल करनी चाहिए। रोजाना नहाने के बाद हमें अपनी स्किन पर एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए ताकि स्किन में नमी बरक़रार रहे।
8. जरुरत न हो तो रहें घर के अन्दर : अगर आपको धूप के रेडिएशन से होने वाली समस्याएँ हैं, तो आपको धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए। जब धूप का प्रकोप अधिक हो, तो आपको अंदर के कमरे में रहना चाहिए, इससे गर्मी में आपको अपनी स्किन को सुरक्षित रखने में काफी मदद मिलेगी ।
9. गर्मी में बरतें सावधानियां: गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए अधिक ध्यान देना चाहिए। धूप में निकलने से पहले हमें धूप से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए,यदि आपको गर्मी में अपने स्किन को सुरक्षित रखना है तो उपरोक्त लिखित निर्देशों का पालन करें इससे आपको आपके स्किन की सुरक्षा करने में अवश्य मदद मिलेगी,
Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply.
helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you.
Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast.