कोरोना संकट के बीच देश आज असत्य पर सत्य की जीत यानी की विजय दशमी का पर्व मना रहा है,आज के ही दिन भगवान श्री राम चन्द्र जी रावण का बध कर अयोध्या को लौटे थे.तभी से विजय दशमी का पर्व भारत में बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया जाता है.pm modi ने देश वाशियों को शुभकामना सन्देश देते हुए कहा है की “देशवाशियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनायें |नवरात्र के इस पावन दिवस पर माँ दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है |माँ सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो |
आपको बताते चलें की मह्नावमी के दिन दुर्गा देवी के अंतिम एवं नौवें स्वरुप माँ सिद्धिदात्री की पूजा उपासना की जाती है .शास्त्रों में कहा गया है की माँ सिद्धिदात्री की पंचोपचार विधि से पूजन करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं माँ सिद्धिदात्री की कृपा से पूर्ण होती हैं .
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी देशवाशियों को विजयदशमी की शुभकामना सन्देश देते हुए लिखा है की “अंततः जीत सत्य की होती है,आप सभी को विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनायें |
नाथुला में जवानों से मिलेंगे राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने समस्त देशवाशियों को विजयदशमी एवं महानवमी की शुभकामनाए देते हुए कहा है की समस्त देश वाशियों को विजयदशमी एवं महनवमी की अत्यंत शुभकामनायें ,आज विजयदशमी के पावन पर्व के अवसर पर मैं सिक्किम के नाथुला में जाकर भारतीय जवानों से भेंट करूँगा और शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी सम्मिलित रहूँगा |
देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो। pic.twitter.com/fKYiHARytG
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2020
विजय अंततः सत्य की ही होती है।
आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ।#HappyDussehra
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 25, 2020