Vivo X100s Release Date:जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो अपना एक x सीरीज का दमदार फ्लैगशिप फोन लांच करने जा रही है,जिसको लेकर विवो के फैन्स काफी प्रतीक्षा कर रहे हैं,अगर आप भी इस फोन को लेकर उत्साहित हैं और इस फोन के लौन्चिंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एक सही जगह पर हैं इस पोस्ट के अंत तक विधिवत बने रहें ,पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है.
प्राप्त इनपुट्स के अनुसार बताया जा रहा है की यह फ़ोन 12GB रैम और 50MP क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आने वाला है,विवो एक्स 100s (Vivo X100s)स्मार्ट फोन 48 हजार से लेकर 50 हज़ार के बीच में भारतीय मार्केट में लांच किया जायेगा.इस फोन को बेहतरीन परफॉरमेंस के उदेश्य से डिजाइन किया गया है.मिडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X100s में मीडियाटेक डाईमेंसिटी का पावरफुल प्रोसेसर तथा 6.78 का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा.
Vivo X100s Specification/विवो x100s फीचर्स
इस स्मार्ट फोन में गुगल द्वारा निर्मित लेटेस्ट Android v14 आउट ऑफ़ द बॉक्स दिया जायेगा,और बेहतरीन गेमिंग व मल्टी टास्किंग के लिए मीडियाटेक डाईमेंसिटी 9300 प्लस के चिपसेट के साथ 3.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, वहीँ इस फोन के कलर वैरिएंट्स की बात करें तो यह फोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे स्टारगेज़ ब्लू और एस्टेरोइड ब्लैक कलर शामिल है, वहीँ इस फोन में सुरक्षा सम्बन्धी सभी फीचर्स जैसे की इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट,पासवर्ड और फेस अनलॉकिंग आदि दिए गए हैं तथा यह फोन 5G/4G और 2G कनेक्टविटी सपोर्ट करेगा .
मल्टीटास्किंग और गेमिंग के समय बैटरी ड्रेनिंग बहुत ही क्विक्ली होता है जिसको लेकर ग्राहक अत्यंत ही परेशान होते हैं मगर इस फोन में कंपनी ने इस समस्या को लेकर अच्छे से काम किया है अर्थात बेहतरीन बैकअप हेतु इस फोन में , 5000mAh की बैटरी इन्क्लूड की गयी है जो नॉन ओपेनेबल है जो की 120 watt फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.विवो के अनुसार इस फोन को सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है .
Vivo X100s Display/डिस्प्ले
Vivo X100s में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 1260 x 2800px रिजोल्यूशन और 453ppi का पिक्सल डेंसिटी देने में सक्षम है, यहस्मार्ट फोन Curved डिस्प्ले के साथ आएगा,जिसमे फ्रंट कैमरा पंच होल आकृति में होगा यदि इसके निट्स ब्राइटनेस की बात करें तो इसमें अधिकतम 2200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा जो की गेमिंग तथा स्क्रॉलिंग में स्मूथ अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा .
Vivo X100s RAM & Storage/रैम और भण्डारण
अधिकतर लोगों की अपेक्षाएं होती हैं कि उनका फोन मक्खन जैसा मुलायम और घोड़े की रफ़्तार से भागे,और किसी भी फोन को तेज बनाने के लिए रैम और रोम की अहम् भूमिका होती है जैसे कि दीपक में तेल- यदि दीपक में तेल ही नहीं रहेगा तो दीपक सही से जल नहीं पायेगा ठीक उसी तरह से हमारा स्मार्टफोन भी होता है, तो गौर कीजिये इस फोन के स्पीड के बारे में बिलकुल भी चिंता ना करें जब यह फोन आएगा तो मार्केट में धूम मचा देगा क्योंकि,इस फ़ोन में 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा जो डेटा संग्रहण और स्मूथ परफॉरमेंस में अहम् भूमिका निभाएगा.इस फोन में बेहतर पिक्चर आउटपुट के लिए रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP का क्वैड कैमरा सेटअप दिया जायेगा ,जो की OIS संगत होगा ,जिसमे कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम जैसे और भी कई फीचर्स मिलते हैं, यदि इस फोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड किया जा सकेगा .
Vivo X100s
Vivo X100s Release Date & Price/कीमत और उपलब्धता
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 48,000 से लेकर 50,000 हजार के बीच में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और रही बात इसके उपलब्धता की तो इसकी कोई अधिकारिक सूचना नहीं मिली है,परन्तु कुछ टेक पोर्टल्स के अनुसार इस फोन को फ़ोन भारत में 26 मई 2024 लांच किया जायेगा .