अगर आप क्रोम ब्राउजर इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारी खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. दरअसल गूगल क्रोम में एक bugs पाया गया है जिसकी वजह से hackers आपके गूगल क्रोम को हाईजैक कर आपके डिवाइस को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसी समस्या को देखते हुए गूगल ने क्रोम विंडोज, लिनक्स,में सिक्योरिटी पैच अपडेट दिया है. गूगल ने कहा है कि जल्द से जल्द यूजर्स अपने क्रोम को 86.0.4240.111 से अपडेट कर ले ।
गूगल क्रोम ने यह सिक्योरिटी पैच कुछ खामियों को दूर करने के लिए जारी किया है. और कहा है कि लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच से अपडेट ना करने पर अटैकर्स कुछ टारगेटेड कंप्यूटर्स को अपना निशाना बना सकते हैं ।
गूगल क्रोम में ये सिक्योरिटी इश्यू Google project ज़ीरो के रिसर्चर ने ढूंढा है . कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रोम के इस सिक्योरिटी त्रुटि का पता 19 अक्टूबर को ही लगाया गया था,इस खामी के अपडेट के बाद इसे सार्वजनिक तौर पर प्रसारित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि नियम के मुताबिक किसी भी सॉफ्टवेयर में खामी ढूंढने के बाद रिसर्चर उसे तब तक पब्लिश नहीं करते जब तक उस खामी को दूर ना कर लें.गूगल के ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक इसका स्टेबल update 1 हफ्ते के अंदर सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा.आप भी अपने कंप्यूटर को सेटिंग्स>about crome>Google crome Update में जाकर चेक कर लें. अगर अपडेट आया है तो अपडेट अवश्य कर लें.कंपनी ने बताया है की इसके बग डिटेल के बारे में तब तक पूरी जानकारी नहीं दी जाएगी जब तक सभी यूजर्स ब्राउज़र को नए वर्जन में अपग्रेड ना कर लें ।