बिहार विधानसभा चुनाव में किसके सर ताज सजेगा? और कौन मुंह भर माटी खाएगा? यह 10 नवंबर को पता चल जाएगा, लेकिन आज जो एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं उसको देख कर नीतीश कुमार थोड़ी राहत भरी सांस जरूर लेंगे. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार बिहार में सीएम पद के लिए नीतीश कुमार जनता की पहली चॉइस है, तथा Rjd नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जनता की दूसरी पसंद हैं ।
बिहार चुनाव पर लोकनीति और सीएसडीएस द्वारा किए गए एग्जिट पोल में जेडीयू नेता नीतीश कुमार को बिहार की जनता सीएम पद के लिए पहली पसंद मानती है वही आरजेडी नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दूसरी पसंद मानती है. सीएसडीएस के एग्जिट पोल पर गौर करें तो 31% लोगों ने नीतीश कुमार को बतौरमुख्यमंत्री पसंद किया है . वही 27 % लोगों ने तेजस्वी यादव को सीएम पद के लिए पसंद किया है ।
Exit Pol के अनुसार उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को बतौर मुख्यमंत्री 5%, लालू प्रसाद यादव को 3%एवं चिराग पासवान पर 4% लोगों ने अपनी सहमति जताई है।
एग्जिट पोल की पृष्ठभूमि
लोकनीति सीएसडीएसके इस सर्वे में 37 विधानसभा सीटों के 148 बूथों को कवर किया गया . एग्जिट पोल 10 से लेकर 17 अक्टूबर के बीच किया गया. एग्जिट पोल में 3731 लोगों से बात की गई. जिनमें 60 फ़ीसदी पुरुष तथा 40 महिलाएं शामिल थी.
इस सीएसडीएस सर्वे मैं सभी आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया गया. 18 से 25 साल तक 14 फ़ीसदी,26 से 35, 29 फ़ीसदी, 36 से 45 वर्ष 15 फ़ीसदी,46 से 55 15 फ़ीसदी,56 से 65 साल के 17 फ़ीसदी लोग शामिल थे.इस सैंपल में 51 फ़ीसदी ओबीसी , 16 फ़ीसदी सवर्ण, 18 फ़ीसदी sc तथा 14 फ़ीसदी मुस्लिम शामिल थे ।