नई दिल्ली: गुरुवार को लद्दाख पर दिए गए चीन के बयान पर भारत के रक्षा मंत्रालय ने पलटवार करते हुए कहा कि भारत की किसी भी अंदरूनी मामले में चीन को दखल देने का कोई अधिकार नहीं है वह अपने उपदेशनीति को अपने पास रखे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव(Anurag Shriwastava) ने गुरुवार को कहा कि हम आशा करते हैं कि चीन भविष्य में भारत के आंतरिक मामलों में किसी भी तरह की प्रतिकूल टिप्पणी नहीं करेगा, इस दौरान अनुराग श्रीवास्तव ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ मोइद यूसुफ के दावे पर भी करारा निशाना साधा।
अनुराग श्रीवास्तव ने पाक अधिकारी के दावे पर किया पलटवार
अनुराग श्रीवास्तव(Anurag Shriwastava) ने पाकिस्तानी अधिकारी के उस दावे पर भी करारा निशाना साधा जिसमें उसने दावा किया था कि भारत ने पाक से बात करने के लिए इच्छा जाहिर की थी. अनुराग श्रीवास्तव(Anurag Shriwastava) ने पलटवार करते हुये कहा कि पाकिस्तान अपनी अंदरुनी नाकामियों को छिपाने के लिए ऐसी बातें कर रहा है. श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी के साक्षात्कार रिपोर्ट का अवलोकन किया है हमेशा की तरह इस बार भी पा क अपनी घरेलू/ सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए और पाक की जनता को गुमराह करने के लिए बार-बार रट्टू तोते की तरह भारत का नाम रट रहा है ।
चीन(chin) के बयान पर भी करारा जवाब
अनुराग श्रीवास्तव ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर भारत के अखंड भाग थे और भविष्य में भी रहेंगे चीन को भारत के किसी भी आंतरिक मामलों में बयानबाजी करने का कोई अधिकार नहीं है. अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख तथा जम्मू और कश्मीर भारत के अभिन्न अंग हैं उनको भिन्न करने की चीन कतई कोशिश ना करें. आपको अवगत कराते चलें कि बीते दिनों चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिझिन ने कहा था कि हम भारत के अवैध रूप से स्थापित लद्दाख को मान्यता नहीं देते हैं चीन इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के निर्माण का हमेशा से विरोध करता आ रहा है। चीनी प्रवक्ता ने सीमावर्ती क्षेत्र में भारत के बुनियादी ढांचे के विकास को तनाव की वजह बताया था ।
इसे भी पढ़ें –
पाकिस्तान ने घातक हथियारों से दागे गोले, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 4 सैनिक ढेर ,और कई चौकियाँ तबाह
पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के तरफ से अंधाधुंध फायरिंग,भारतीय सेना ने छूंडाए चीनियों के छक्के,,Firing on Eastern Laddakh
अनुराग श्रीवास्तव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-अमेरिका वार्ता,विदेशी राजनयिकों के लिए सुषमा स्वराज लेक्चर की लांचिंग और भारत द्वारा म्यामार नौसेना को पनडुब्बी दिए जाने जैसे अन्य मसलों पर भी जानकारी दी। अनुराग श्रीवास्तव ने भारत और अमेरिका के बीच होने वाली टू प्लस टू वार्ता को लेकर बताया कि हम इसे जल्द से जल्द नई दिल्ली में आयोजित कराना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सुषमा स्वराज लेक्चर का पहला वर्जन आज लांच किया गया जिसमें 45 विदेशी राजनयिक शामिल हो रहे हैं. भारत म्यांमार की नौसेना को आईएनएस सिंधुवीर(Ins Sindhuveer) प्रदान करेगा।