देश में कोरोना आगमन के बाद देश के सभी धार्मिक पीठ सरकार के निर्देशानुसार बंद करा दिए गए थे.लेकिन केंद्र और राज्य सरकारों के सहमति से कई राज्यों के धार्मिक स्थलों को खोला जा चुका है. परन्तु महाराष्ट्र की उद्धव सरकार अभी तक महाराष्ट्र में बंद किए गए धार्मिक पीठों को नहीं खोला है जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर खोलने की मां ग को लेकर प्रदर्शन किया.
इसके अलावा शिर्डी में साधु संत भी अनशन पर बैठ गए हैं उनकी एक ही मांग है की जल्द से जल्द महाराष्ट्र सरकार महाराष्ट्र में बंद धार्मिक स्थलों को खोले जिसके विषय में महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी को लिखित ज्ञापन देकर हस्तक्षेप करने को कहा गया है,वहीं भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को इस संबंध में चिट्ठी लिख कर कहा है कि 1 जून से अपने फिर से मिसन शुरू करने के लिए कहा था लेकिन 4 महीने बाद भी धार्मिक स्थलों को नहीं खोला जा सका है ।
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि यह कैसी विडंबना है,सरकार ने एक तरफ बीयर शॉप्स,शॉपिंग माल,और रेस्तरां आदि को खोल दिया है परन्तु धार्मिक स्थलों को अभी तक नहीं खोला गया है, आप हिंदुत्व विचारधारा पर विश्वास करते थे,आपकी छवि एक कट्टर हिन्दू के रूप में विख्यात थी,परंतु इस मामले पर आपकी ढिलाई कुछ समझ में नहीं आती ।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव के मंदिर दौरे को याद दिलाते हुए कहा कि आपने आषाढ़ एकादशी पर मंदिर का दौरा किया था,क्या अचानक से आपने खुद को धर्मनिरपेक्ष बना लिया. दिल्ली में सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है परंतु वहां भी कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, हम किसी के आस्था और धर्म से खिलवाड़ नहीं कर सकते ।
साईं मंदिर को खोलने के लिए भाजपा की आध्यात्मिक प्रकोष्ठ के महंतों ने 1 दिन का आमरण अनशन शुरू कर दिया है, कोरोना के मद्देनजर करीब 7 महीनों से धार्मिक स्थलों को बंद करने तथा बीयर बार रेस्त्रां आदि को खोलने को लेकर साधु संतों में घोर आक्रोश है ।
#WATCH Maharashtra: BJP leader Prasad Lad detained along with other party workers by police during a protest outside Siddhivinayak temple in Mumbai.
BJP is organising demonstrations across the state today, demanding re-opening of all temples for devotees. pic.twitter.com/Q0U2hZm6Ie
— ANI (@ANI) October 13, 2020