Realme के फोंस भारत में इतने पॉपुलर हैं कि कोई भी फोन लांच होता है, लांच होने के बाद बस कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है, oppo की सब ब्रां ड realme ने हाल ही में अपने 2 मिड रेंज बजट डिवाइस को लांच किया था, जिसमें Realme 7 और realme C11 शामिल है , आज इन्हीं दो फोंस का फ्लैश सेल दोपहर 12:00 बजे से फ्लिपकार्ट और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू होगी , अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको Realme की ऑफिशियल वेबसाइट realme.com या flipkart.com पर दोपहर 11:59 पर विजिट करना होगा ।
Realme c 11 के फीचर्स
Realme C 11 में मीडियाटेक का g35 प्रोसेसर दिया गया है, उत्तम फोटोग्राफी अनुभव के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा सेल्फी प्रेमियों के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा का अनोखा संग्रह दिया गया है, वहीं c 11 में डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.5 इंच का एक बड़े साइज का एचडी प्लस डिस्पले माउंट किया गया है, realme c11 में सबसे हाइलाइटेड हार्डवेयर की बात करें तो, इसकी बैटरी है जोकि 5000mah की लिथियम पॉलीमर बैटरी है जो यूजर्स को लंबा पावर बैकअप देने में सक्षम है, इस फोन को अगर आप Flipkart.com से खरीदते हैं तो आपको कई सारे ऑफर्स दिए जाएंगे, ज्यादा जानकारी के लिए विजिट करें www.flipkart.com/
Realme 7 कीमत और फीचर्स
Realme 7 के प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक हेलिओ g95 प्रोसेसर दिया गया है जोकि एक पावरफुल वाहक माना जाता है, वही इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 inch का full HD+ दिया गया है, Realme 7 में फोटोग्राफी के लिए 64mp+8mp+2mp+2mp रियर कैमरा के साथ सेल्फी प्रेमियों के लिए 16 मेगापिक्सल का एक बेहतरीन सेटअप दिया गया है , वही इस फोन के पावर डिपार्टमेंट में भी खासा ध्यान देते हुए कंपनी ने इस फोन में 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दिया है जोकि यूजर्स को लोंग लास्टिंग अनुभव प्रदान करने वाली हैं।
इस फोन को 2 वैरियंट 6/64gb और 8/128Gb में लांच किया गया है इस फोन के बेस वैरियंट की कीमत की बात करें तो 14,999 रुपए है । अगर आप इस फोन को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आपको 5% तक एडिशनल कैशबैक मिलेगा । इसके साथ और कई सारे ऑफर्स उपलब्ध हैं ज्यादा जानकारी के लिए Flipkart.com पर विजिट करें ।