कल यानि 24 तारिख को कश्मीर मुद्दे पर pm मोदी की कश्मीर के सभी राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक होने वाली है,बैठक में शामिल होने के लिये कश्मीर के तमाम नेताओं का आना जाना शुरू हो गया है,इसी क्रम में बैठक में शिरकत करने जम्मू कश्मीर की पुर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती भी दिल्ली पहुँच चुकी हैं,इस दौरान मिडिया से बात करते हुए मुफ़्ती ने कहा की कश्मीर मुद्दे pm मोदी से खुले मन से बात करने आई हूँ
आपको अवगत करते चलें की कश्मीर की पूर्व cm महबूबा मुफ़्ती अपनी पार्टी के प्रवक्ता सुहैल बुखारी के साथ दिल्ली स्थित आई,जी,आई एअरपोर्ट पर पहुंची,उन्होंने कहा की कश्मीर में अमन शांति हेतु pm मोदी से खुलकर वार्तालाप करने आए हैं
महबूबा के अतिरिक्त पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD),कांग्रेस समेत कश्मीर के कई अन्य राजनैतिक दलों द्वारा pm मोदी के बैठक का आमंत्रण स्वीकार कर लिया गया है|
इस बैठक के मद्देनज़र पैंथर पार्टी चीफ भीम सिंह ने मिडिया से बात करते हुए कहा की pm मोदी के तरफ से आमंत्रण तो प्राप्त हुआ पर एजेंडा के बारे में कुछ नहीं बताया गया,भीम सिंह ने कहा की केंद्र सरकार के तरफ से अनुच्छेद 35-A हटाने का फैसला तो सही था परन्तु अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला गलत है,आज भी कोई ये सवाल नहीं उठाता जम्मू-कश्मीर रियासत के भारतीय संघ में विलय का पत्र कहां है? सभी रियासतों के विलय को मंजूरी मिली तो जम्मू कश्मीर को तब क्यों छोड़ा गया? पैंथर पार्टी चीफ भीम सिंह ने आगे कहा की पता नहीं पकिस्तान से बात करने के मसले पर लोगों को इतनी ईर्ष्या क्यों हो जाती है,अगर ईर्ष्या के जगहप्रेम से पाकिस्तान से बात करने की कोशिश की जाय तो निश्चित ही कश्मीर में अमन शांति स्थापित हो सकती है |