रिया चक्रवर्ती {Rhea Chakraborty} को कौन नहीं जानता है,सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उनकी भूमिका संदिग्ध दायरे में थी, रिया चक्रवर्ती को विदेश यात्रा पर कोर्ट से पाबंदी लगा दी गई थी,रिया चक्रवर्ती ने आबू धाबी में आयोजित आइफा (IIFA) अवार्ड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर किया था,अब उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इजाज़त दे दी है,हालांकि कुछ लिमिटेशन यानी की सीमित समय के लिए यात्रा करने की इजाज़त दी गई है। रिया को कुछ नियमों का पालन जैसे,कहां जा रही हैं,क्या कार्यक्रम है,वहां किससे किससे मिलना है, कब वापस आना है फोन की सारी डिटेल्स आदि देनी है,इन गाइडलाइंस के साथ उनको पासपोर्ट दे दिया गया है,रिया को कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सिर्फ तीन दिनों की अवधि दी गई है
सिर्फ तीन दिन तक यात्रा कर सकती हैं रिया चक्रवर्ती {Rhea Chakraborty}
रिया चक्रवर्ती {Rhea Chakraborty} को एनडीपीएस कोर्ट ने सिर्फ तीन दिनों यानी की 2 जून से 5 जून तक तक की यात्रा के लिए अनुमति दी है,और रिया को 1 लाख रुपए डिपोजिट तथा आबूधाबी पहुंचने के बाद भारतीय दूतावास को तलब करने के लिए एडवाजरी जारी की है, विदेश जाने के लिए अनुमति याचिका में रिया ने एनडीपीएस केस से हुए नुकसान का भी जिक्र किया है, याचिका में रिया ने कहा है कि रिया के खिलाफ चल रहे क्रिमिनल प्रोशीक्यूशन और आस पास की परिस्थितियों के कारण उन्हें गंभीर नुकसान उठाना पड़ा है, उनके एक्टिंग कैरियर पर बुरा असर हुआ है ।
रिया चक्रवर्ती {Rhea Chakraborty} ने दायर याचिका में क्या कहा है?
एनडीपीएस कोर्ट में चल रहे मुकदमे के बीच विदेश यात्रा पर जाने हेतु दायर याचिका में कहा है कि, आइफा जैसे समारोह मनोरंजक जगत के जानी मानी हस्तियों से मिलने का मौका देता है, जो उन्हें आगे काम करने व कैरियर सवारने का बेहतरीन मौका दे सकते हैं, आइफा अवार्ड कार्यक्रम इसलिए उनके लिए इतना महत्वपूर्ण है,रिया -हमारे वृद्ध माता पिता भी हमारे ऊपर ही निर्भर हैं, रिया कई सालों से मुंबई में रह रही हैं इसलिए उनका मुंबई से फरार हो जाना व न्याय व्यवस्था से दूर भागने का कोई मतलब ही नहीं है, प्रशासन से छुटकारा न्यायिक व्यवस्था से ही संभव है ।
आइफा अवार्ड कार्यक्रम कब से प्रारंभ व कौन कौन सी हस्तियां होंगी शामिल?
Iifa का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात {यूएई} की राजधानी आबू धाबी के एस द्वीप में किया जा रहा है,जो की 2 जून से प्रारंभ होगा इस कार्यक्रम में तमन्ना भाटिया, लारा दत्ता, बॉबी देओल, नरगिस फाखरी, उर्वशी रौतेला और बोनी कपूर जैसी आदि फिल्मी हस्तियां भाग लेंगी।
इसे भी पढें ??