Oppo की सब ब्रांड Realme कंपनी ने एक बड़ा धमाका करते हुए Realme Narzo 50i Prime सीरीज स्मार्टफ़ोन को बुधवार को लॉन्च कर दिया है इस फ़ोन की चीनी ऑनलाइन स्टोर Ali Express पर लॉन्च किया गया है,इस फोन में octa core Processor और 5000mAh की मैसिव बैटरी के साथ 6.5 इंच के डिस्प्ले और भी कई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है तो आज के इस पोस्ट में Realme Narzo 50i Prime स्मार्ट फोन के फीचर्स,कीमत और उपलब्धता के विषय में बताने जा रहे हैं,तो चलिए बिना समय गवाएं आर्टिकल की ओर अग्रसर होते हैं।
Realme Narzo 50i Prime स्पेशिफिकेशंस
Realme Narzo 50i Prime के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो इस फोन में 6.5इंच आइपीएस डिस्प्ले दिया गया है,जो 90Htz रिफ्रेश रेट के साथ 720×1600 पिक्सल पिक्चर क्वालिटी सपोर्ट करता है,Realme Narzo 50i Prime में 4/64GB स्टोरेज इंक्लूड किया गया है जिसको tf कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।वहीं इस फोन के पावर सेक्शन पर गौर करें तो इस फोन में 5000mAh की मैसिव बैटरी दी गई है जो की पावर सफीसेंट है,कैमरा की बात करें तो Realme Narzo 50i Prime में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।यादि इस फोन के प्रोसेसर पर गौर करें तो इस बजट रेंज डिवाइस मे ऑक्टा-कोर SoC Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है,जो की 10 nm टेक्नोलॉजी पर बेज्ड है Realme Narzo 50i Prime के कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।यादि इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें बेहतर ऑप्टिमिजेशन के साथ एंड्रॉयड 11 और Realme द्वार निर्मित Realme UI 3.0 दिया गया है। इस फोन के और सोइसिफिकेशन के बारे में विधिवत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है,कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जो जानकारी मिली है,वह आपके सम्मुख उल्लेखित की गई है ।