क्या आप एक बेहतर फोन के तलाश में हैं और आपके पास बजट बहुत कम है,तो आप एकदम सही जगह पर हैं, क्यौंकि इस पोस्ट में एक ऐसे दमदार फोन के बारे में बताएंगे जो की बहुत ही कम बजट यानि कि सिर्फ 3,499 रुपए में खरीद सकते हैं, हम बात कर रहे हैं Motorola G60 smartphone के बारे में,जो की 108 एमपी कैमरा सेटअप और Qualcomm Snapdragon 732G Processor के साथ के आता है,तो चलिए इस फोन के विस्तृत Specification और खरीदने के सारे प्रोसेस के विषय आगे के पैराग्राफ में जानते हैं ।
Motorola G60 specifications
Motorola G60 smartphone के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.78 inch की फुल एचडी+आइपीएस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 2460 x 1080 Pixels और 120Hz रिफ्रेश रेट 20.5:9 है, Motorola G60 फोन के कैमरे पर चर्चा करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप: 108 एमपी मेन (क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी) + 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल और मैक्रो विजन कैमरा (f/2.2 अपर्चर, 1.0μm पिक्सल साइज, एफओवी 117 डिग्री) + 2 एमपी डेप्थ कैमरा दिया गया है,वही Motorola G60 के फ्रंट फेसिंग कैमरे की बात करें तो 32MP का कैमरा दिया गया है,जो की इन स्मार्ट फीचर्स के साथ एचडीआर, टाइमर, फेस ब्यूटी, ऑटो स्माइल कैप्चर, जेस्चर सेल्फी, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, एक्टिव फोटोज, प्रो मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्पॉट कलर, सिनेग्राफ, ग्रुप सेल्फी, लाइव फिल्टर, फ्रंट कैमरा वीडियो फीचर्स: टाइमलैप्स वीडियो, हाइपरलैप्स वीडियो आदि के संगत है,किसी भी फोन को खरीदने से पहले यूजर्स के मन में प्रोसेसर को लेकर खयाल जरूर आता है,की ये प्रोसेसर हाई रेजोल्यूशन सेटिंग के साथ गेमिंग कर पाएगा की नहीं तो उन यूजर्स को अवगत करा दूं कि Motorola G60 smartphone में एक दमदार क्वालिटी का Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है जो की गेमिंग के लिए बहुत ही उत्कृष्ट माना गया है,वही इस फोन के कनेक्टविटी की बात करें तो यह फोन 3.5 mm जैक,4G wfi और bluetooth 5.0 के साथ आता है,अगर इस फोन के बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग समर्थित है, Motorola G60 फोन एंड्रॉयड 11 और 6GB रैम 128 GB स्टोरेज के साथ आता है,अगर इस प्यारे से फ़ोन के डायमेंशन पर गौर करें चौड़ाई 75.88 mm, लम्बाई169.613 mm, डेप्थ9.6 mm तथा वेट 220 ग्राम है ।
कृपया इन आर्टिकल्सको भी पढ़ें
Motorola G60 कीमत और उपलब्धता
Motorola G60 फोन के वर्तमान कीमत की बात करें तो यह फोन फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपए में विक्री के लिए उपलब्ध है,अगर आप इस दमदार फोन को ईएमआई और प्रीपेड भुगतान विधि द्वारा खरीदते हैं तो 5प्रतिशत तक का छूट प्राप्त कर सकते हैं,अगर आप पुराने फोन को बदलकर अर्थात एक्सचेंज विधि द्वारा खरीदते हैं तो इसमें 12,500 रुपए तक की छूट यानी कि इस फ़ोन को महज 3,499 रुपए फ्लिपकार्ट पर विजिट कर खरीद सकते हैं,विस्तृत जानकारी हेतु Flipkart पर विजिट करें ।