अमरावती ब्यूरो:अमरावती के मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों के 13 ठिकानों पर बुधवार यानी आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) ने छापेमारी की है, इस हत्या कांड में जुड़े अपराधियों के ठिकानों से डिजिटल डिवाइस मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, डीवीआर, नफरत फैलाने वाले पैम्फलेट, चाकू और अन्य आपत्ति जनक सामग्रियां बरामद हुई हैं जिसे एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है, राष्ट्रीय जांच एजेंसी मामले की आगे भी जांच कर रही है।
आपको अवगत कराते चलें की नूपुर शर्मा के समर्थन में मेडिकल संचालक उमेश कोल्हे ने एक पोस्ट लिख दिया था, जिसके बाद 20 जून की मध्य रात्रि में आरोपियों ने उमेश के गर्दन में चाकू मारकर उनको मौत के घाट उतार दिया था. आरोपियों ने हत्या की वजह नूपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन बताया था, इस हत्या कांड में संलिप्त सात आरोपियों मुदस्सर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22), आतिब राशिद (22), यूसुफ खान (32) और कथित मास्टरमाइंड शेख इरफान शेख रहीम और एक और संदिग्ध शमीम अहमदमुदस्सर को गिरफ्तार किया था, अब इन्ही आरोपियों के बयानदेही पर छापेमारी की जा रही है ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मौलाना मुदस्सिर ने ही हत्या के लिए रेकी किया था,वहीं शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान उर्फ भूरिया, अतीक रशीद मजदूरी करके अपना जीविकोपार्जन करते थे, इस हत्या कांड में शामिल यूसुफ खान बहादुर पढ़ा लिखा है वह सोशल मीडिया पर नजर रख रहा था,वही हत्या कांड का पूरा प्लान तैयार करने वाला शेख इरफान अध्यक्ष (एक सामाजिक ड्राइवर हेल्पलाइन का)जो की इस हत्याकांड के पहले उसका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था उमेश गोल्हे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी बहुत ही तीव्र गति से जांच कर रही है जल्द ही इस मामले से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आएंगी,