क्या आप एक मिडरेंज स्मार्टफोन के तलाश में हैं यदि हां तो आज के पोस्ट में Xiaomi 12 Lite के बारे अवगत कराएंगे इस बेहतरीन मिड रेंज स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। फोटोग्राफी हेतु इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। फास्ट परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 778G प्रोफेसर और चार्जिंग के लिए 67 WATT का फास्ट चार्जर दिया गया है और फोन को पॉवर देने हेतु 4,300mAhकी बैटरी दी गई है।
Xiaomi 12 Lite specifications
Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन black ,Pink Lite और Lite Green के साथ लॉन्च किया गया है इस फोन का वजन 179ग्राम है। इस फोन में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर रन करता है। इस फोन में 6.55 इंच का फुल एचडी+सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 तथा रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन डॉल्बी विजन और एचडीआर10+को सपोर्ट करता है।Xiaomi 12 Lite में 3 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसका पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का है जो सैमसंग द्वारा निर्मित HM2 सेंसर है। यदि इसके साथ 8एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2एमपी का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी प्रेमियों के लिए इस फ़ोन में सैमसंग द्वारा निर्मित GD2 सेंसर के साथ 32एमपी का कैमरा दिया गया है जो ऑटो फोकस के साथ XIAOMI सेल्फी ग्लो फीचर्स को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट फोन के 2 सिमकार्ड स्लॉट,USB टाइप सी,वाईफाई 6और BLUETOOTH V5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में 4700mAh बैटरी के साथ 67 वाट का फास्ट चार्जर इंक्लूड किया गया है, इस फोन का वजन 173ग्राम है जो कि बहुत ही लाइट वेट है हाथों में बहुत ही लाइट फील होगा ।
Xiaomi 12 Lite कीमत और अवेलिबिलिटी
Xiaomi 12 Lite को तीन स्टोरेज क्षमता में लॉन्च किया गया है जो की इसका बेस वेरिएंट रैम 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसका प्राइस $399 यानि कि भारतीय मुद्रा के अनुसार 31,600 रुपए है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज क्षमता के साथ आता है जिसका मूल्य 449$ यानि भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग 35,600 रुपए है यदि Xiaomi 12 Lite के तृतीय वेरिएंट की बात करें तो इसका तृतीय वेरिएंट 8GB+256 GB क्षमता के साथ आता है इस वेरिएंट का प्राइस 499$यानि कि भारतीय रुपए के अनुसार 39,600 रुपए के आसपास है।Xiaomi 12 Lite स्मार्टफोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है इच्छुक ग्राहक इस फोन को खरीदने के लिए शाओमी के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।