कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में सोनिया गांधी आज मंड्या जिले के जक्कनहली से पदयात्रा में शामिल हुईं। वे कुछ दूर तक अपने पुत्र राहुल गांधी के साथ भी चली। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के जूते के फीते बांधते नजर आए।
न्यू दिल्ली:Bharat Jodo Yatra, कांग्रेस इन दिनों Bharat Jodo Yatra मुहिम चला रही है इस मुहिम के माध्यम से कांग्रेस समस्त भारत में अपने पैठ को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है,इसी मुहिम को सफल बनाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी भी सम्मिलित हुईं।इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा भी की। पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी कभी अपनी मां के कंधे पर हाथ रखे नजर आए, तो कभी उन्होंने मां के जूतों के फीते खुलने के बाद उन्हें बांधा। सोनिया गांधी के जूतों के फीते बांधने वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। लोग राहुल गांधी की तारीफ भी कर रहे हैं। इसी पर शशि थरूर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है की आखिर माएं तो माएं होती हैं इनका कोई तोड़ नहीं होता है ।
सोनिया गांधी कर्नाटक के मांड्या में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही इस पदयात्रा में शामिल हुईं। सोनिया राहुल के साथ पैदल चलीं।भारत जोड़ो यात्रा आज कर्नाटक के पांडवपुरा से नागमंगला तालुक तक जाएगी। थरूर बोले- मां का कोई तोड़ नहीं होता वो साँस भी लेती है तो, उनमें भी दुआएं होती हैं माँओं का तोड़ नही होता, माएँ तो माएँ होती हैं !थरूर ने आगे लिखा सोनिया जी की मुस्कुराहट बता रही कि उनकी परवरिश कितनी सुंदर है कि बच्चों को सहज, अकृत्रिम और और ज़मीन से जुड़ाव बनाया।
राहुल गांधी ने कहा मुझे गर्व है जो इन स्वर्णिम पलों में उनके साथ रहने का सौभाग्य मिला
राहुल गांधी ने कहा अध्यक्षा, सोनिया गांधी जी ने हमेशा लोकतंत्र और सद्भाव को ही पार्टी की आधारशिला के रूप में सशक्त किया है। वह आज देश में उन्हीं मूल्यों की रक्षा के लिए चल रहीं हैं। मुझे गर्व है कि इन स्वर्णिम पलों में उनके साथ चलने का सौभाग्य मिला .