इंटरनेट आजकल हमारी जिंदगी का इतना अहम हिस्सा हिस्सा बन गया है कि इसके बिना हमारी जिंदगी अधूरी सी लगती है मगर आपको पता ही होगा इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए डाटा की आवश्यकता होती है तो ऐसे में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि कम पैसे में अच्छा डाटा प्लान हमको मिल जाए तो आज के इस टॉपिक में हम आपको कम पैसे में अच्छे डाटा प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं ।
एयरटेल जिओ वोडाफोन+आइडिया आइडिया ए तीनों दिग्गज कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तमाम प्रकार के ऑफर पेश कर रही हैं, ताकि यूजर्स इंगेजमेंट बरकरार रहे वोडाफोन अपने यूजर्स को 3GB डाटा प्लान पर डबल डाटा का ऑफर्स दे रहा है, लेकिन यह ऑफर कुछ चुनिंदा सर्कल्स पर ही मान्य है, लेकिन आज हम आपको एयरटेल आइडिया जिओ एवं वोडाफोन के सिर्फ 2GB डाटा प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं ।
जिओ के 2GB डाटा प्लांस
जिओ के 299/Rs 479/Rs 719/Rs और 3119/Rs के चारों प्लांस में जियो अपने यूजर्स को 2GB डाटा ऑफर कर रही है इसके अलावा कंपनी डेली 100 SMS और फ्री कॉलिंग प्रदान कर रही है, इन प्लांस की वैलिडिटी 28, 56, 84 और 365 दिन की है, रिचार्ज करते वक्त Myjio एप पर डिटेल्स अवश्य देखें ।
Airtel 2GB data प्लांस
एयरटेल के तरफ से ग्राहकों को लुभाने के लिए 2जीबी डाटा प्लांस बहुत सस्ते तो नही परंतु कुछ किफायती प्लांस पेश किए गए हैं जो इस प्रकार हैं Rs 299 Rs 838 Rs 839 Rs 3359
है इन सभी प्लांस में अमेजन प्राइम वीडियो एडिशन और भी कई सारे addons इंक्लूडेड हैं ।
इन सभी प्लांस में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग,100 डेली फ्री एसएमएस दिया जाता है,और भी डिटेल्स रिचार्ज करते वक्त एयरटेल थैंक्स एप पर जरूर देखें ।
वोडाफोन+आइडिया के 2जीबी डेली डेटा प्लांस
vi भी इस प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही अपने यूजर्स को अच्छे और किफायती प्लांस provide कर रहा है Rs359 Rs839 Rs1066 Rs 3099 है, इन रिचार्जेस में कई addons subscription जैसे vi मूवीज एंड टीवी,हॉटस्टार, वीकेंड डाटा रोलओवर और डेटा डीलाइट्स जैसे कई adons के सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग,डेली 100 मुफ्त एसएमएस दिए जाते हैं, रिचार्ज कराने से पहले myvi.in पर डिटेल्स अवश्य देखें ।
Read This।। महाराष्ट्र से शुरू अजान के वक्त लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पाठ का ट्रेंड अब भगवान शिव की नगरी काशी में भी दिखने लगा अजान के वक्त लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पाठ करते दिखे भक्तगण |
इसे भी पढ़ें।। मिर्जापुर अंतर्गत हलिया ब्लाक के सेमरा गांव में कार और बाइक में भीषण भिड़ंत, बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल |