Bal Shramik Vidya Yojana: देश के गरीब नागरिकों के उत्थान व वृद्धि के लिए सरकार प्रतिबद्ध है गरीबों को कोई समस्या न हो इसके लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लाती रहती है,इसी कड़ी में यूपी सरकार ने बाल श्रमिक योजना (Bal Shramik Vidya Yojana)नाम से एक योजना लांच किया है जिसके अंतर्गत गरीब बच्चों को हर वर्ष 14,400 रुपये तक की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जाती है,तो इसके लिए क्या पात्रता होनी चाहिए और दस्तावेज क्या क्या अनिवार्य है तथा कैसे आवेदन करें इसके विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं अतःकोई प्रक्रिया मिस न हो उसके लिए नीचे लिखे गए पैराग्राफ का सुचारू पुर्वक अवलोकन करें .
श्रमिक योजना (Bal Shramik Vidya Yojana) योजना में मिल रही 14400 रुपये की आर्थिक मदद
दर असल इस योजना का मेन उद्देश्य गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित न रहें उच्च शिक्षा उनको प्राप्त हो इसके मद्देनज़र यूपी की राज्य तथा केंद्र सरकार के समन्वय से इस योजना को लांच किया गया है,इस योजना के अंतर्गत गरीब लड़कों को हर महीने 1000 रुपये और लड़कियों को 1200 रुपये दिए जाते हैं। श्रमिक विद्या योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। इस तरह एक वर्ष में लाभार्थी के खाते में 14400 रुपये तक की अधिकतम राशि सरकार की ओर से भेजी जाती है।
योजना में लाभ लेने की क्या है पात्रता?
बाल श्रमिक योजना (Bal Shramik Vidya Yojana) में 8 से 18 आयु वर्ग के कामकाजी बच्चे/किशोर-किशोरी जो की संगठित या असंगठित क्षेत्र में कार्य कर अपने परिवार की आय वृद्धि में सहयोग कर रहे हैं, वे इस योजना के लिए पात्र हैं, इसमें कृषि, गैर कृषि, स्वरोजगार, गृह आधारित प्रतिष्ठान, घरेलू कार्य व कई अन्य प्रकार के श्रम शामिल हैं
बाल श्रमिक योजना (Bal Shramik Vidya Yojana) से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
बाल श्रमिक योजना (Bal Shramik Vidya Yojana) से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
“इस योजना का लाभ इन पांच कैटेगरी में आने वाले बच्चे ही ले सकेंगे”
ऐसे परिवार जहां-
- माता या पिता या दोनों की मृत्यु हो चुकी हो,बच्चे अनाथ हों .
- माता या पिता या दोनों स्थाई रूप से विकलांग हो.
- माता या पिता या दोनों स्थाई किसी गंभीर असाध्य रोग से ग्रसित हो|
- ऐसे परिवार जो भूमिहीन हों.
बाल श्रमिक योजना (Bal Shramik Vidya Yojana) योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो