अगर आप खोज रहे हैं बजट फ्रेंडली 5G मोबाइल फोन के लिए जो 15,000 रुपये के अंदर हो तो आप यहां सही जगह हैं। यहाँ हम बजट के अनुसार कुछ अच्छे Best Mobile phones Under 15,000 मोबाइल फोन के बारे बताने जा रहे हैं दर असल जबसे इंटरनेट क्रांति शुरू हुई है तबसे स्मार्टफ़ोन्स का प्रचलन जोरों से बढ़ा है,सोशल मीडिया से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग,पैसे ट्रांसफर करना प्राप्त करना आदि सभी जरुरी कार्य मोबाइल के ही माध्यम से किये जा रहे हैं अर्थात मोबाइल की उपयोगिता इतनी ज्यादा बढ़ गयी है की लोगों की मोबाइल से जुड़े रहने की दिनचर्या सी बन गयी है.पहले देश में 4G कन्नेक्टविटी होती थी जो की काफी स्लो होती थी लोगों को वीडियो देखने में बार बार बफरिंग की समस्या होती थी जिससे वीडियो देखने का आनंद नहीं मिल पाता था ऐसे में लोग 5G का बेशब्री से इंतज़ार कर रहे थे की कब मार्केट में 5G कन्नेक्टविटी आये और वीडियो स्ट्रीमिंग का विधिवत आनंद लिया जाए तो लोगों का इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है देश में 5G कन्नेक्टविटी आगयी है.जिसके फलस्वरूप स्मार्टफोन निर्माता कम्पनिया भी इस स्पर्धा में पीछे नहीं रहना चाहती हैं मतलब एक के बाद एक 5G हैंडसेट लांच किये जा रही हैं,आपको अवगत करते चलें की 5G हैंडसेट 4G केअपेक्षाकृत थोड़ा एक्सपेंसिव होते हैं जिससे सभी लोग खरीदने के लिए समर्थ नहीं होते हैं,तो चिंता मत करिये आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको हम यही बताएँगे best 5g mobile mobile under 15,000 जिस स्मार्टफोन को हमारे टेक्निकल टीम के एक्सपर्ट द्वारा पिक किया गया है |
यहाँ हम आपको 2 ऐसे best 5g mobile mobile under 15 k के बारे में बताने जा रहे हैं जो फोन्स आपके बजट में फिक्स और स्पेसिफिकेशन में भी परिपूर्ण होंगे |
POCO M4 Pro 5G
यह फोन MIUI 12.5 बेज्ड एंड्राइड 11 पर चलता है इस फोन को mi की सब ब्रांड POCO ने निर्मित किया है इस फोन को बाज़ार में लाने का मतलब कंपनी ने सीधे Realme को टक्कर दिया है Poco ने इस फोन में भर भर कर विशेषताएं प्रदान की है और बजट का भी विशेष ध्यान दिया गया है,POCO M4 PRO में 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ Display दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए Side Mounted (Power Key), Face Unlock, जैसे फीचर्स दिए गए हैं.बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए POCO M4 स्मार्टफोन में Dual Stereo Speakers दिए गए हैं ताकि यूजर्स को बेहतरीन साउंड आउटपुट मिल सके.वहीँ इस फोन में पावर बैकअप प्रदान करने के लिए 5000maH की एक दमदार बैटरी दी गयी है जिससे लम्बे समय तक गेमिंग या वीडियो स्ट्रीमिंग की जा सके.फोन को चार्ज करने के लिए 33 waTT का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है जो की बटेरी को अतिशीघ्र चार्ज करने में सक्षम है.POCO M 4 PRO में प्राइमरी कैमरा Camera Features Dual Camera Setup: 50MP (f/1.8 Aperture, Pixel Size: 0.64um (4-in-1: 12.5MP, 1.28um)) + 8MP Ultra Wide Camera (f/2.2 Aperture, Pixel Size: 1.0um, FOV: 118 Degree,Phase Detection Auto Focus), Camera Feature: HDR, AI Portrait
Mode, Pro Mode, AI Scene Detection, Night Mode, Short Video, Slow Motion, Time Lapse, Panorama, AI Watermark,फंक्शनालिटी के साथ आता है वहीँ सेल्फी कैमरा 16MP Camera Setup: (f/2.45 Aperture, Pixel Size: 1.0um), Camera Feature: HDR, AI Portrait Mode,सपोर्ट के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के लिए POCO M4 Pro 5G ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट मिल जाता है जो की दोनों सिम में 5G इनेबल्ड है साथ ही साथ otg,Bluetooth wifi ओटीजी जैसे कई कनेक्टविटी के फीचर्स दिए गए हैं विस्तृत जानकारी के लिए अमेज़न या poco की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें और साथ ही साथ इस फोन को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है इस फोन पर कई आफर्स जैसे NO COST EMI,UPI,और एक्सचेंज पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं |
Realme Narzo 50 5g
best 5g mobile mobile under 15,000 अब इस सीरीज में दूसरे नंबर पर जो फोन है ओ भी काफी पॉपुलर है जिसका नाम है Realme Narzo50 5g को भारत में रिसेंटली प्रस्तुत कर दिया गया है यह फोन उन ग्राहकों के लिए ज्यादा उपयुक्त साबित होगा जो कम पैसे में एक 5G कनेक्टिविटी वाला फोन खरीदना चाहते हैं Realme narzo 50 5G फोन में कंपनी ने भर भर के फीचर्स प्रदान किया है वैसे तो इस फोन के बेस वरिएन्ट की कीमत 14,999 हैं लेकिन realme के वेबसाइट पर सभी वैरिएंट्स पर 2000 रुपये का अतिरिक्त डिसकाउन्ट्स दिया जा रहा है |
Realme Narzo 50 5g मे फ़ास्ट गति प्रदान करने के लिए कंपनी ने Mediatek Dimensity 810 5G पावरफुल गेमिंग प्रोसेसर दिया है जो प्रदर्शन में बहुत ही उपयुक्त साबित हुआ है और बेहतर वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए 6.6”(16.7cm), FHD+डिस्प्ले दिया गया है.फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48MP + 2MP प्राइमरी सेंसर माउंट किया गया है वहीँ सेल्फी प्रेमियों को इसका सेल्फी कैमरा कुछ निराश कर सकता है क्योंकि सेल्फी के लिए Realme Narzo50 5gमें 8MP का कैमरा दिया गया है जो की इस प्राइस रेंज में और प्रतिस्पर्धी कंपनियां 16MP सेंसर प्रदान कर रही हैं हालाँकि सेल्फी कैमरा ठीक ठाक शॉट्स कैप्चर कर लेता है.वही इस फोन में Realme UI 3.0 बेजड़ एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Realme Narzo 50 5g स्मार्टफोन में 5000maH की दमदार बैटरी दी गयी है जो 33 वाट डार्ट चार्जिंग के साथ आती है कनेक्टविटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक आदि जैसे फीचर्स समाविष्ट हैं। इस फोन का प्राइस 12,999 रुपये रखा गया है इसे खरीदने के लिए यूजर्स को Realme या Amazon के वेबसाइट से एक्सचेंज,क्रेडिट कार्ड,और नो कॉस्ट ईएमआई के अंतर्गत खरीदने पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं |
Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore Im attempting to find things to enhance my siteI suppose its ok to use a few of your ideas