न्यूज़ डेस्क :महाराष्ट्र के पूर्व cm उद्धव ठाकरे ने hc मे एक याचिका दायर करते हुए कहा है की cm एक नाथ शिंदे ने पहले ही अपने बागी विधायकों के साथ पाहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं उन्हें शिव सेना सिम्बल पर अधिकार ठोकने का कोई अधिकार नहीं है ये कटाई भी न्याय संगत नहीं है सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार उद्धव गुट ने 5 लाख से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों के समर्थन वाला एक हलफनामा भी दाखिल किया है. ठागरे गुट के वकील का कहना है कि अभी तक 2.5 मिल चुके हैं जबकि अन्य 3 लाख हलफनामों को मुंबई में सेना भवन में तैयार किया जा रहा है. इन सभी को अगले सप्ताह तक दर्ज किए जाने की योजना है.
आपको अवगत करते चलें कि अंधेरी पूर्व में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को शिवसेना के चुनाव निशान धनुष और बाण पर दावा करने के लिए चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी थी.जिसमे लिखा था की महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी सिम्बल पर चल रहे विवाद का निपटारा होना अत्यंत आवश्यक है,क्योंकि उद्धव गुट पार्टी सिम्बल को लेकर घोर कलह कर सकता है |
कल हुई बड़ी दशहरा रैली शिंदे ने कहा था कि क्या आपको वहां खड़े होने और बोलने का कोई नैतिक अधिकार है? आपने अपने निजी कारणों से शिव सैनिकों का इस्तेमाल किया और कांग्रेस और एनसीपी के साथ आगे बढ़े. पहले रिमोट कंट्रोल बाला साहब ठाकरे चलते थे पर अब याक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हाथों में चला गया ,यदि समय रहते मैंने येः कदम ना उठाया होता तो बाला साहब ठाकरे के ह्रदय को गहरा आघात प्रतीत होता,आज मेरे द्वारा उठाये गए क़दमों पर बाला साहब के आत्मा को भी गर्व की अनुभूति होती होगी |