नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने देश में बढ़ रहे कोरोना के रोकथाम हेतु गाइडलाइंस को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ाया है कोरोना के मामलों की निगरानी के लिए गृह मंत्रालय एमएचए ने पहले के दिशा निर्देशों का 31 जनवरी 2021 तक लागू रहने के लिए गाइडलाइंस जारी किया है गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार कंटेनर जों न को सावधानीपूर्वक सीमांकित किया जाना जारी रखा गया है,
इन जोंन के भीतर निर्धारित रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है कोविड-19 पीड़ित मरीजों उपयुक्त व्यवहार को बढ़ावा दिया गया और सख्ती से लागू किया गया,गृह मंत्रालय ने अपने एक बयान के जरिए कहा कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन के कारण हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है भारत में एक्टिव मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई है लेकिन विश्व स्तर पर कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है, गृह मंत्रालय ने राज्यों को कंटेनमेंट जोंन पर विशेष ध्यान देने और सीमा बंदी के लिए कहा है, और साथ में यह भी कहा है कि कड़ाई से SOP का पालन किया जाए .स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामले 2,77,301हैं कुल मामलों के केवल सक्रिय मामले हैं सभी मामलों में 1389 पिछले 24 घंटे में कम हुए हैं जो कि एक खुशी भरा संकेत है महीने से ज्यादा वक्त से हर दिन ठीक होने वालों की संख्या नहीं आ रहे मामलों से ज्यादा रह रही है देश में कोरोना के मामलों की रिकवरी रेट पहले की अपेक्षा काफी बड़ी है आपको अवगत कराते चलें कि भारत में सोमवार को यानी आज कोरोनावायरस के 20,021 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 279 लोगों की मौत हुई है, देश में कुल कोरोना के 1,02,0 7,871 सक्रिय मामले हो चुके हैं अगर कोरोना से मरने वालों की अभी तक के आंकड़ों पर गौर करें तो 1,47,901,लोगों की इस व्यापक महामारी के चलते मृत्यु हो चुकी है |
Covid-19 Guidelines:गृह मंत्रालय ने कोरोना के रोकथाम के लिए अपने गाइडलाइंस को 31 जनवरी तक बढ़ाया
Friends! My Name is Kuldeep Mishra, I am a Blogger, Content Creator and Founder of Techno Kd Ji. I shareArticles Related to Online Money Earning Method, Digital Marketing, Blogging, Technology, Health, Beauty Tips and Affiliate Marketing.
Leave a comment
Leave a comment