Delhi violence Latest Updates:हिंदुस्तान हिंदू बाहुल्य देश में अगर हिंदू सुरक्षित नही हैं?तो और कहां सुरक्षित रहेंगे, मध्य प्रदेश में राम नवमी शोभा यात्रा के दौरान हुई पत्थर बाजी का जख्म रामभक्त अभी भुला भी नही पाए हैं की एक और कुठाराघात हिंदुओं पर किया गया है , दर असल दिल्ली में हनुमान जयंती के पान अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी, उस दौरान उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया, शोभा यात्रा में शामिल भक्तों पर पथराव किया,इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई पुलिस पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए,तथा उपद्रवियों ने कई जगह सार्वजनिक संपत्ति को आग के हवाले कर दिया ,मामला गंभीर देख कई टुकड़ियों की पुलिस फोर्स तैनात किया गया तब जाकर स्थिति कंट्रोल में हुई ।
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभा यात्रा में हिंसा पर @BJP4India नेता @KapilMishra_IND का बयान। जेहादियों ने हिंसा के लिए पत्थर और पेट्रोल बम पहले से इकट्ठा किए। पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए । पत्थर उठाने वाले हाथ उठने लायक नहीं रहने चाहिए pic.twitter.com/W77OwYP1Ch
— Kuldeep Sharma (@kuldeepsharma98) April 16, 2022
PFI और शाहीन बाग गैंग दिल्ली को दुबारा दंगो की आग में झोंकना चाहते है
जन साधारण से निवेदन हैं कि शांति बनाए रखें, अपराधियों पर निर्णायक कार्यवाही सुनिश्चित है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 16, 2022
इस हमले की जानकारी जैसे ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लगी केजरीवाल ने घटना की निंदा किया है केजरीवाल ने कहा कि हम आरोपियों को छोड़ेंगे नहीं आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी , केजरीवाल ने कहा कि हनुमान जयंती के पावन अवसर पर इस तरह का हमला निंदनीय है ,साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी समुदायों कोआपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए
केजरीवाल के बयान पर चुटकी लेते हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि यह महज एक संयोग नहीं बल्कि प्रयोग है इस तरह से राम भक्तों पर हमले होते रहेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मिश्रा ने कहा कि यह दिल्ली दंगों को फिर से दोहराने की साजिश है दोषियों के ऊपर कठोरतम से कठोरतम कारवाई होनी चाहिए ।