Htc ने बड़ा धमाका करते हुए अपने HTC Desire 22 Pro फोन को लॉन्च कर दिया है, इस फोन में 120Hz डिस्प्ले 64MP कैमरा दिया गया है परफॉमेंस के लिए इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। जो की बहुत ही पावरफुल होने वाला है,और सभी फीचर्स के बारे में आर्टिकल्स को विधिवत पढ़े।
HTC Desire 22 Pro के स्पेसिफिकेशंस
HTC Desire 22 Pro के स्पेसिफिकेशन पर गौर करें तो कम्पनी ने इस फोन में बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस दिया है सबसे पहले इस फोन के डिस्प्ले पर नजर डाल लेते हैं,HTC Desire 22 Pro 6.6 इंच की फुल एचडी+गुणवत्ता वाला डिस्प्ले दिया है,जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। आज कल के ऐप इतने पॉवरफुल हो गए हैं की लो हार्डवेयर सेटअप वाले फोन में स्मूथली रन नही कर पाते हैं इसलिए यूजर्स की जरूरत को समझते हुए कम्पनी ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है जो की गेमिंग लवर्स और हाई एंड यूजर्स के लिए बहुत ही दमदार है,यादि HTC Desire 22 Pro स्टोरेज सेक्शन पर 8GB LPDDR 4 रैम तथा 128GB स्टोरेज दिया गया है,वही इस फोन में एंड्रॉयड 12ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है ।कैमरा की बात की जाए तो इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। यादि HTC desire 22 PRO के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 5G कनेक्टिविटी, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, एनएफसी और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 4,520mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करता है।जो की थोड़ा मायूस करने वाला है,HTC कंपनी को चार्जर कैपेसिटी थोड़ी और इनक्रीज करना चाहिए था ।
एक नज़र इन आर्टिकल्स पर भीडालें
HTC Desire 22 Pro की कीमत और उपलब्धता
HTC Desire 22 Pro फोन को आज यानी मंगलवार को यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च कर दिया है जिसकी प्री बुकिंग चालू है , इस फ़ोन की शिपिंग 1 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी,प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी इस फोन का एक ही 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया है,बहुत ही जल्द इसके कुछ और वैरिएंट देखने को मिलसकते हैं HTC desire 22 PRO के बेस वैरिएंट यानी कि 8GB RAM + 128GB के कीमत की बात करें तो 399GBP भारतीय रूपए के अनुसार 38,550 रूपए है, कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।