LPG सिलिंडर्स के दामों भारी छूट दी गयी है,हालाँकि यह छुट घरेलु सिलिंडर्स पर नहीं दी गयी है इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL)के मुताबिक 1 अक्टूबर से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25.5 रुपये, कोलकाता में 36.5 रुपये, मुंबई में 32.5 रुपये, चेन्नई में 35.5 रुपये कम में मिलेगा। ,घरेलु उपभोक्ताओं को मिलने वाला 14.2 kgs वाले सिलिंडर्स के दामों में कोई रियायत नहीं की गयी है |
ऐसे में घरेलु उपभोक्ता भी दामों में रियायत की अपेक्षा भी रख रहे हैं उनका भी सब्र ज़बाब देने लगा है इस बार घरेलु एलपीजी में कोइ छुट नहीं दी गयी है, आपको बता दें कि सिलिंडर्स दामों में संसोधन कंपनियों के द्वारा हर महीने किया जाता है कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल अधिकतर होटलों, खाने पीने की दुकानों आदि में होता है। इससे उन्हें दाम में कमी से बड़ी राहत मिलेगी। यह लगातार पांचवां महीना है जब कमर्शियल गैस के दाम घटे हैं।
14.2 किलो वाले घरेलु सिलिंडर्स के दाम भारतीय रुपये में
मुंबई 1052.5
चेन्नई 1068.5
कोलकाता 1079
दिल्ली 1053
चार महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1959 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1995.50 रुपये में मिलता था।
वहीं, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1844 रुपये की जगह 1811.5 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 2009.50 रुपये में मिलेगा। इससे पहले 2045 रुपये में मिल रहा था।
दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1859.5 की जगह 1855 रुपये में मिलेगा |