New York शहर के ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हमला किया गया है हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर 16 लोगों को घायल कर दिया , New York प्रशासन की तरफ से बड़ा धमाका होने की भी बात कही गई है हमलावरों ने जिस वक्त धमाका किया वहां पर काफी सारी भीड़ इकट्ठा थी, हमले के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, खबर आ रही है कि ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर कई हमलावर आए अंधाधुंध फायरिंग करने के पश्चात धमाका भी किया जिससे वहां मौजूद 16 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं कई लोगों की खून से लथपथ लाशें भी देखी गई हैं, इस घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है घटना को अंजाम देने के बाद कई आतंकी वहां से फरार हो गए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, New York प्रशासन ने बताया की संदिग्ध आतंकी कंस्ट्रक्शन वर्कर की ड्रेस में आया हुआ था,ये घटना अमेरिकी समय के मुताबिक सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है इस घटना के बाद अमेरिका की जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं New York के गवर्नर ने दुख जताते हुए कहा कि यह हमला बहुत ही निंदनीय है इसमें काफी लोगों को गंभीर चोटें आई हुई हैं New York गवर्नर के मुताबिक हमलावर मास्क लगा कर आया था जिससे उसको पहचाना ना जा सके, गवर्नमेंट ने ट्वीट करके जानकारी दी कि इस हमले के बाद हमें जानकारी मिली है कि कई जगह बम रखे गए हैं जिसके बाद हमने सुरक्षा के लिहाज से सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया है ।
हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को किया रद्द
इस हमले के बाद अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन (Joe,Baiden) ने अपने निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और उन्होंने कहा कि यह हमला बहुत ही घातक और निंदनीय है इस हमले के विषय में सारी जानकारियां इकट्ठी की जा रही है जैसे भी हमलावर का पता चलेगा उसे कठोर से कठोर सजा दी जाएगी , बाइडेन (बाइडेन) ने आगे मीडिया से साक्षात्कार में कहा कि हमारी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) गंभीरता से जांच कर रही है,
इस हमले के बाद न्यूयार्क प्रशासन काफी सकते में है जो बाइडेन (Joe,Baiden) ने न्यू यॉर्क प्रशासन को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द आतंकियों को सर्च कर पकड़ा जाए बाइडेन के आदेश के बाद न्यूयॉर्क पुलिस हेलीकॉप्टर से पूरे न्यू यॉर्क शहर में सर्च अभियान चला रही है , न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमें सूचना मिली कि ब्रुकलिन मेट्रो स्टेशन पर धुंआ निकल रहा है जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो वहां पर कई लोगों को गोली मारी गई थी जो खून से लथपथ अचेत अवस्था में पड़े हुए थे और वहां से काफी विस्फोटक भी बरामद हुआ कई जिंदा कारतूस भी मिले हैं उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है उससे यह प्रतीत होता है कि आतंकी किसी बड़े हमला को अंजाम देना चाह रहे थे ।
The accused filled the train with smoke and opened fire on the passengers. He was reportedly a Black male, 5’5″ tall, with a heavy build. Wearing a green construction-type vest and a grey hooded sweatshirt: Keechant Sewell, New York City Police Commissioner pic.twitter.com/uVf7R8l25i
— ANI (@ANI) April 12, 2022
इस हमले में भारतीयों के घायल होने की भी आशंका,
इस आतंकी हमले के बाद भारतीय दूतावास भी चिंतित है, भारतीय दूतावास इस हमले में घायलों व मृतकों में शामिल भारतीयों के भी होने की आशंका जाहिर की क्योंकि New York शहर में भारत के 32000 लोग रहते हैं ।