Pm Kisan samman Nidhi योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के लिए pm मोदी ने 11 वीं क़िस्त जारी कर दिया है,जो की किसान भाइयों के खाते में पैसे सीधे पहुँच रहे हैं,लेकिन आपको मालूम होगा की इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को ekyc करने के लिए बिज्ञप्ति जारी की गयी है,जिन किसान भाइयों ने अपना kyc कम्पलीट कर लिया है उनके कहते में पैसे पहुँच रहे हैं,और जिन्होंने kyc नहीं कराया है उनके पैसे अभी पेंडिंग स्टेटस में हैं ऐसे में अगर आपका भी पैसा आपके खाते में नहीं आया तो आपको kyc करना अनिवार्य है नहीं तो इस योजना से वंचित रहना पड़ सकता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे E -kyc करने एवं पैसे आपको मिलेंगे या नहीं यदि मिलेंगे तो कब तक मिलेंगे सारी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताएँगे तो चलिए बिना कुछ समय गंवाए विस्तृत जानकारी की ओर उद्यत होते हैं।
Pm kisaan Samman Nidhi योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये केंद्र सरकार द्वारा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाता है इस योजना के अंतर्गत 11 वीं क़िस्त जारी की जा चुकी है ऐसे में जिन लाभार्थियों का kyc कम्प्लीट नहीं हुआ था उनके पैसे होल्ड हैं ,Pm नरेंद्र मोदी हमेशा से किसानों के हितैषी रहे हैं पहले ekyc के लिए लास्ट तारिख 31 मई की थी जिससे कुछ किसान भाई तय समय सीमा के अंदर अपना ekyc नहीं करा पाए थे जिससे उनकी पेमेंट ट्रांसफर नहीं हो पायी थी। इसी समस्या को देखते हुए ekyc की समय सीमा को 1 महीने की लिए यानि कि 31 जुलाई तक की लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में यदि ekyc की वजह से आपके पैसे रुक गए हैं तो घर बैठे अपनी आधार otp आधारित ekyc कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण : आधार otp आधारित EKYC करने की लिए आधार कार्ड व आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है,अन्यथा आधार OTP आधारित KYC के लिए योग्य नहीं होंगे
•सबसे पहले किसान सामान निधि पोर्टल पर जाएँ या यहाँ क्लिक करें
•किसान कार्नर सेक्शन के अंतर्गत
EKYC वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
•दिख रहे ब्रैकेट में आधार नंबर डालें
•मोबाइल नंबर डालें
•OTP दर्ज करें
ये सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद आप अपनी KYC कर चुके हैं ,बस कुछ दिनों में 11 इन्सटॉलमेंट आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी
कुछ लोगों के EKYC करा लेने के बाद भी पैसे उनके खाते में अभी तक नहीं पहुंचे हैं वे लोग अधीर बिलकुल न हों पैसे 2 से 4 दिनों में सफलता पूर्वक आ जायेंगे क्यों की पैसे बैच बनाकर धीरे धीरे लोगों तक ट्रांसफर किये जा रहे हैं,अगर आपको जानना है की पैसे आपको मिलेंगे अथवा नहीं तो आप चेक करें यदि लिस्ट में आपका नाम शो कर रहा है तो पैसे अवश्य आपके खाते में आएंगे हाँ इसमें 2 से 4 दिनों तक का समय लग सकता है,
लिस्ट में आपका नाम है या नहीं जानने के लिए किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर जाएँ अथवा यहाँ क्लिक करें
•किसान कार्नर सेक्शन के अंदर दिख रहे
बेनीफिसियरी स्टेटस पर क्लिक करें
•आधार नंबर या बैंक खाता संख्या दर्ज करें
•गेट डाटा पर क्लिक करें
अब यहाँ पर लिस्ट में नाम व खाता डिटेल्स शो होंगे यदि लिस्ट में नाम दिखाई दे रहा है तो पैसे जरूर ट्रांसफर किये जायेंगे