पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसान भाइयों को 1 साल में ₹6000 रुपएकी आर्थिक सहायता दी जाती है , इस योजना के अंतर्गत देश भर में 12 करोड़ लाभार्थी रजिस्टर्ड किया है, जिनके खाते में केंद्र सरकार की तरफ से 1 वर्ष में ₹6000 की अनुदान राशि दी जाती है, दर असल इस योजना को शुरू हुए कई वर्ष हो गए,पता नही पहले से रजिस्टर्ड कितने लोग जीवित हैं अथवा नहीं,इसीलिए Pm Kisan samman nidhi योजना में E-KYC अनिवार्य कर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा है इस योजना में जुड़े सभी लाभार्थियों को अपना ई-केवाईसी कराना होगा . यदि किसान ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनको अगली किस से वंचित रहना पड़ सकता है, जो किसान भाई घर से बाहर जाकर ई-केवाईसी कराने में असमर्थ थे उनके लिए आधार और ओटीपी की सुविधा दी जाती थी, जिसके माध्यम से किसान भाई घर पर ही अपनी ईकेवाईसी कर लेते थे. परंतु पीएम किसान सम्मान निधि(Pm kisan samman nidh)i के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक आधार और OTP से होने वाली e-केवाईसी को बंद कर दिया गया था,जिससे E-KYC के लिए CSC सेंटर जाना पड़ता था,सीएससी सेंटर पर अकूत भीड़ होने के कारण किसान भाईयों को बहुत तकलीफ उठानी पड़ती थी, किसान भाईयों की इसी समस्या को देखते हुए Pm Kisan samman Nidhi पोर्टल पर Otp आधारित ekyc सुविधा को फिर से प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसकी आखिरी डेडलाइन 31 मई 2022 है यदि इस तारीख तक E-KYC नहीं होती है तो,PM Kissan Samman Nidhi योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है, नेक्स्ट पैराग्राफ में हम यही सीखेंगे की पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार और ओटीपी आधारित E-केवाईसी घर बैठे कैसे करें ।
महत्वपूर्ण बिंदु : PM KISSAN SAMNAN NIDHI योजना के लिए घर बैठे E-KYC करने के लिए आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर अनिवार्य है,यदि आधार रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर उपलब्ध नहीं है तो आधार ओटीपी आधारित E-KYC नहीं कर पाएंगे ।
PM KISAN SAMMAN NIDHI योजना में ओटीपी आधारित EKYC करने के लिए स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें जैसा की पोस्ट में बताया गया है।
•स्टेप 1- किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं
•स्टेप 2-पोर्टल के होम पेज को ऊपर स्क्रॉल करें
•स्टेप 3-फॉर्मर कॉर्नर सेक्शन पर सबसे ऊपर E-KYC पर क्लिक करें
•स्टेप 4-आधार नंबर दर्ज करें,फिर सर्च बटन पर क्लिक करें
•स्टेप 5-अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाईल पर आए ओटीपी को दर्ज करें
बस! हो गया आपका pm Kisan samman Nidhi योजना के लिए E-KYC , अब आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभ लेने के लिए योग्य हो चुके हैं ।