अक्सर लोगों की यही ख्वाहिश होती है कि अपना एक अच्छा सा मकान हो। गाड़ी हो। बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु किसी अच्छे शहर में भेजें इत्यादि,और अच्छा भी है क्योंकि सोच के बिना इंसान कुछ भी नहीं कर सकता। अगर आप भी अपने बेस्ट फ्यूचर की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप के लिए PPF Investment बेस्ट ऑप्शन है, और अभी से निवेश करना प्रारंभ कर दीजिए ।
आज के इस न्यू दौर में जितनी महगाई बढ़ी है, उतनी ही आर्थिक अस्थिरता इस दौर में लोगों को निवेश पर ध्यान देना चाहिए वैसे तो निवेश के दौरान उच्च रिटर्न देने का दावा करने वाली कई कंपनियों की कई योजनाएं हैं परंतु डर इस बात की होती है की कहीं निवेशक के खून पसीने की कमाई डूब न जाए, इस लिए भविष्य निधि (PPF) निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है । इसमें निवेशकों को किसी प्रकार का रिस्क भी नहीं रहता है, क्यूंकि इसे सरकार द्वारा कवर दिया जाता है, बस निवेश करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
इस स्कीम में लंबी अवधि के निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलता है । इस स्कीम में हर महीने 1 हजार रुपए जमा करने से 12 लाख रुपए रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है ।
PPF Investment स्कीम के बारे में
अगर आप PPF खाते में हर महीने 1000 रुपए जमा करते हैं तो 15 साल में आपकी निवेश राशि 1.80 लाख रुपए हो जाएगी। इस पर 1.45 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी मैच्योरिटी के बाद आपको कुल 3.25 लाख रुपये मिलेंगे। अब अगर आप PPF खाते को और 5 साल के लिए बढ़ाते हैं और हर महीने 1000 रुपये का निवेश जारी रखते हैं, तो आपकी कुल निवेश राशि 2.40 लाख रुपये होगी। इस रकम पर 2.92 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी के बाद आपको 5.32 लाख रुपये प्राप्त होंगे। आपको अवगत कराते चलें कि पीपीएफ इन्वेस्ट में केंद्र सरकार ब्याज दर को हर तिमाही संशोधित करती है,जो आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार कम या ज्यादा होती रहती है वर्तमान में ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है, जो सालाना चक्रवृद्धि है। यह कई बैंकों के सावधि जमा से अधिक है।
पूरी स्कीम के बारे में
यदि निवेशक इसे 15 साल (कुल तीस साल)की मैच्योरिटी अवधि के बाद तीन बार 5-5 तक के लिए बढ़ाते हैं और हर महीने 1000-निवेश करना जारी रखते हैं तो, निवेश की गई राशि का संपूर्ण मान 3.60 लाख हज़ार रुपए होगा, और निवेशक को 8.76 लाख रुपए प्राप्त होंगे, इस पर ब्याज समेत मैच्योरिटी पर कुल 12.36 लाख रुपये मिलेंगे।
ब्याज दर
इस योजना के अंतर्गत 7-8 प्रतिशत तक होती है, इसमें हर तिमाही ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है जो की केंद्र सरकार के माध्यम से होता है, पीपीएफ अकाउंट में न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपये है,और इसकी अवधि 15 वर्ष है, इसके बाद निवेशक पैसे निकाल या हर 5 साल में इसके निवेश अवधि को बढ़ाकर और भी लाभ ले सकता है।
आवश्यकता होने पर पैसे भी कर सकते हैं विड्रॉल
आप इस पीपीएफ अकाउंट के माध्यम से जरूरत होने पर लोन भी ले सकते हैं लेकिन इसके लिए योग्य तभी होंगे जब खाते की अवधि 3 या 6 वर्ष हो जायेगी । 6 वर्ष पूरे होने के बाद कुछ पैसे भी निकाले जा सकते हैं।