नमस्कार दोस्तों हमारे इस ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है आज के पोस्ट में सैमसंग द्वारा लांच किया गया लेटेस्ट Samsung galaxy m 51 के बारे में बताने जा रहे हैं अतःआपसे अनुरोध है कि Samsung M51 फोन के प्राइस और फीचर्स जानने के लिए इस आर्टिकल का अवलोकन शुरू से अंत तक करें, तो चलिए बिना कुछ समय गँवाए आर्टिकल की ओर प्रस्थान करते हैं।
दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग एक मोस्ट पॉपुलर ब्रांड है यह कंपनी नाम की मोहताज नहीं है आज के दौर में टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस्ड हो चुकी है की भारतीय मार्केट में तमाम प्रकार के स्मार्टफोंस आ रहे हैं फिर भी सैमसंग कंपनी के फोन इतने बेटर होते हैं कि हर कोई इस कंपनी के फोन पर आंख मूंद कर भरोसा करता है ।
सैमसंग कंपनी ने अपने मिड रेंज डिवाइस को भारतीय मार्केट में लांच कर दिया है, यह फोन एक बेस्ट मिड रेंज डिवाइस हो सकता है, तो चलिए आपको इस फोन के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं।
Samsung galaxy m 51 के स्पेसिफिकेशन
किसी भी फोन को खरीदने से पहले ग्राहक यही सोचते हैं कि हम ऐसा फोन खरीदें जिसका डिस्प्ले फुल एचडी हो और साइज में भी बड़ा हो, तो यह फोन आपको निराश नहीं करने वाला है आप इस फोन को डिस्प्ले के मामले में कतई फेल नहीं कर सकते, अगर इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें फुल एचडी Super Amoled डिस्प्ले दिया गया है जिस का साइज 6.70 inches है तथा डिस्प्ले को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
अगर इस फोन के बैटरी पर गौर करें तो इसमें 7000 इमेज की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जोकि Long Lasting के लिए बहुत ही कारगर है,। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक परफारमेंस बूस्टर फोन है इस फोन में स्नैप ड्रैगन 730G, ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है ।
अगर इस फोन के स्टोरेज section की बात करें तो, Samsung galaxy m 51 में 6GB/128Gb, 8Gb/127gb इंटरनल मेमोरी प्रदान की गई है, अगर ग्राहक चाहे तो मेमोरी कार्ड की मदद से इस फोन के स्टोरेज को 512gb तक extend कर सकते हैं ।
Samsung galaxy m 51 के कैमरा पर भी खासा ध्यान दिया गया है Samsung galaxy m 51 में 64 mp + 12 Mp+5Mp+ 5Mp Quad कैमरा सेट अप दिया गया है, वहीं इस फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो इन डिस्प्ले 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, इस फोन के सुरक्षा उपकरणों पर भी कंपनी ने खासा ध्यान दिया है, कंपनी ने Samsung galaxy m 51 मे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ और भी कई सारे सुरक्षा फीचर्स दिये हैं |
कहां से खरीदें इस फोन को ?
इस फोन की सेल 18 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी, इस फोन को खरीदने के लिए आप अमेज़न डॉट इन या सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, आपको अवगत करादें कि इस फोन को दो वेरिएंट में लांच किया गया है 6GB/128GBऔर 8GB/128 अगर इस फोन के कीमत की बात करें तो 6GB/128Gb वेरिएंट की कीमत ₹24,999 रखी गई है वही 8GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹26,999 रखी गई है ।