The actress who played an important role in the film Golmaal passes away. फिल्म जगत की महान अदाकारा मंजू सिंह (manju singh का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है वे लंबे अरसे से बीमार चल रही थीं, मुंबई में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई यह जानकारी उनके परिवार की तरफ से शेयर की गई है, मंजू सिंह ने 1979 में फिल्म गोलमाल में अभिनेता अमोल पालेकर (Amol palekar) की बहन रत्ना का रोल निभाया था. मंजू सिंह के निधन के बाद फिल्म जगत के तमाम अभिनेता एवं संगीतकार शोक में डूबे हुए हैं. इसी कड़ी में फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता एवं निर्देशक स्वानंद किरकिरे ने ट्वीट करते हुए मंजू सिंह को बहुत मिस किया है, स्वानंद किरकिरे ने लिखा है कि”मंजू सिंह जी इस दुनिया में नहीं रहीं मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लाई थी दूरदर्शन चैनल के लिए उनका स्क्रिप्ट स्वराज लिखने के लिए, उन्होंने दूरदर्शन के लिए कई नायब शोज,एक कहानी शो टाइम आदि बनाई थीं. ऋषिकेश(Hrishikesh) की फिल्म गोलमाल की रचना हमारी प्यारी रत्ना आपको कैसे भूल सकता हूं अलविदा !
मंजू सिंह जी नहीं रही ! मंजू जी मुझे दिल्ली से मुंबई लायी थी दूरदर्शन के लिए उनका शो स्वराज लिखने ! उन्होंने DD के लिए कई नायब शोज़ एक कहानी, शो टाइम आदि बनाए थे . हृषिकेश मुखर्जी की फ़िल्म गोलमाल की रत्ना हमारी प्यारी मंजू जी आपका प्यार कैसे भूल सकता है .. अलविदा ! pic.twitter.com/aKFvMJeFYF
— Swanand Kirkire (@swanandkirkire) April 15, 2022
उनकी परिवार की तरफ से कहा गया है कि उनका जीवन बहुत ही प्रेरणा स्रोत रहेगा उनका जाना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी क्षति है, हम बड़े ही अपार दुख के साथ आपको सूचित कर रहे हैं कि हमारी प्यारी मंजू का देहावसान हो गया है वे इस दुनिया में नहीं रहीं. उनकी मंजू दीदी से लेकर के मंजू नानी तक का सफर याद किया जाएगा, भगवान उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें ।
एक नजर उनके कैरियर पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंजू सिंह एक कुशल टीवी एक्ट्रेस एवं फिल्म अभिनेत्री थीं मंजू सिंह ने 1980 के दशक में अपना कैरियर प्रारंभ किया था, इसके पश्चात उन्होंने दूरदर्शन में , बच्चों के कार्यक्रम आध्यात्मिक जैसे कई कार्यक्रमों को प्रोड्यूस किया, मंजू सिंह को प्रेम की प्राप्ति तब हुई जब उन्होंने ऋषिकेश की फिल्म गोलमाल में अभिनेता अमोल पालेकर की बहन रत्ना का रोलकिया, उनके फैंस ने खूब सराहा ।