HILIGHTS
युवराज सिंह t20 मैच मे फिर से करेंगे वापसी
पंजाब टीम से खेलेंगे t20
पंजाब क्रिकेट असोसिएशन के सचिव के आग्रह पर खेलेंगे मैच
सिक्सर किंग युवराज सिंह, जब तक क्रिकेट की दुनिया में वो थे, तब तक तहलका मचा रखे थे युवराज सिंह को सिक्सर किंग ऐसे ही नहीं कहा जाता है वास्तविक में वह लगातार छह बॉल में छह सिक्स मारकर , जो ख्याति हासिल किए थे वाकई वो काबिले तारीफ है, सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह 2019में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से सन्यास ले लिया था, हालांकि युवराज सिंह बीसीसीआई से इजाजत लेकर विदेशी लीग में अपने प्रतिभा को दिखा रहे थे युवराज सिंह के फैंस के लिए बड़ी खबर यह है कि युवराज सिंह पंजाब टीम के लिए टी20मैच में एक बार फिर से खेलने का एलान कर दिया है
क्रिकबज की खबर के अनुसार युवराज सिंह एक बार फिर से पंजाब टीम के लिए T20 मैच खेलने को तैयार हैं ,कुछ दिन पहले युवराज सिंह पंजाब टीम के कुछ खिलाड़ियों की सहायता करते हुए भी नजर आए थे।
क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में युवराजसिंह स्पष्ट तौर पर कहते दिखाई दे रहे हैं कि, अभी तक मैं जिन खिलाड़ियों के साथ खेला उनके साथ हमारा समय बहुत अच्छे से व्यतीत हुआ, उन सभी खिलाड़ियों को मैं बहुत मिस करता हूं,
आगे उन्होंने कहा कि क्रिकेट से मैं काफी दिनों से अलग हुआ हूं जिससे मेरी हैबिट्स थोड़ी कम सी हो गई है जिसके लिए मैं नेट पर प्रैक्टिस कर रहा हूं
प्रैक्टिस करते समय हमें थोड़ी सी परेशानी हुई परंतु मेहनत करने के बाद अब अच्छा फील कर रहा हूं और अच्छे से शॉर्ट्स भी हिट कर पा रहा हूं
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन ने किया आग्रह,yuvraj singh ipl 2020
युवराज सिंह ने कहा कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पुनीत बाली ने हमसे संपर्क किया और कहा कि “देखो युवी अगर आप पंजाब के लिए T20 क्रिकेट खेलोगे तो पंजाब के खिलाड़ियों को आप से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा इसलिए मेरी यही अपेक्षा है कि आप पंजाब के लिए T20 मैच खेलिए,”
क्या है युवराज की इच्छा ?
युवराज सिंह ने कहा कि पंजाब क्रिकेट के चेयरमैन पुनीत बाली मेरे बहुत ही प्यारे दोस्त रहे हैं अगर उन्होंने ऑफर दिया है तो मैं उनके ऑफ़र को कैसे नकार सकता हूं, इस पर मैं विचार कर रहा हूं, और हमारी भी इच्छा है कि पंजाब को चैंपियनशिप जिताऊं ।
इस पोस्ट के अंतर्गत yuvraj singh ipl 2020 team selection के विषय मे विस्तार पूर्वक बताया गया है |