न्यूज विशेष |
देश का पहला हाइपर लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगा यह स्कूटर. |
4.3 सेकंड में 70 तक की स्पीड. |
सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का करेगा सफर. |
इसने बेहतर 4G कनेक्टिविटी दी जाएगी जिससे राइडर्स को इंटरनेट का भी लुफ्त मिल सकेगा . |
अगस्त 2022 से शुरू होगी प्री बुकिंग. |
डीजल और पेट्रोल के दिन प्रतिदिन दामों में वृद्धि को देखते हुए जनता त्रस्त है, इसलिए लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहन पर ज्यादा हो रहा है कंपनियां भी इस मौके का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं लोगों की इसी समस्या को देखते हुए एक भारतीय कंपनी (Trouve Motor) trouve H2 स्कूटर लांच करने जा रही है कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकेगा कंपनी ने बताया कि यह देश का पहला हाइपर मैक्सी स्कूटर है, एक इवेंट में कंपनी ने Trouve H 2 के मॉडल को पेश किया है, यह अगस्त 2022 में प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा कंपनी ने बताया कि इसके तीन अलग-अलग वेरिएंट्स पर काम किए जा रहे हैं जो कि साल 2023 में लांच किए जाएंगे ।
4.2 सेकेंड में स्पीड 70 तक स्पीड
कंपनी ने बताया कि यह स्कूटर 4.2 सेकंड में 70 तक की स्पीड आसानी से अचीव कर लेगा यह दुनिया का पहला लिक्विड कूल मोटर टेक्नोलॉजी से लैस होगा तथा इसमें सस्पेंशन के लिए फोर्क और मोनो शॉक सस्पेंशन दिए जाएंगे कंपनी ने दावा किया कि यह स्कूटर 4जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा तथा यह नेक्स्ट जनरेशन Trouve H 2 बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला होगा , यह स्कूटर 4.2 सेकंड में 70 तक की स्पीड को आसानी से अचीव कर लेगा, इस स्कूटर के मीटर कंसोल में डिजिटल मीटर दिया जाएगा जिसमें bt कनेक्टिविटी होगी ग्राहक अपने स्मार्टफोन के जरिए इसको आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे तथा साथ ही साथ मीटर कंसोल में माइलेज डेट टाइम स्पीड और temp जैसे फीचर शो होंगे, Trouve H 2 को स्मार्टफोन से कंट्रोल भी किया जा सकेगा, Trouve H2 स्कूटर में एलइडी हैडलाइट्स दी जाएंगी , बेहतर शुरुआती ब्रेक फिलिंग्स के लिए दो पिस्टन कैलीपर्स दिए जाएंगे, अगर Trouve H2 के पावर्स की बात करें तो 4.8 KW की रेगुलर पावर तथा 8.0KW का मैक्सिमम पावर मिलेगा ।
विक्री के लिए कब उपलब्ध होगा
कंपनी ने एक इवेंट में कहा कि यह स्कूटर 2023 के प्रथम छमाही में लांच किया जाएगा अभी हमारे लिए चुनौती डीलरशिप के लिए पार्टनर्स खोजने की है, हम इस लेटेस्ट स्कूटर को लाने के लिए बहुत तेजी से कार्य कर रहे हैं यह स्कूटर दुनिया का पहला स्कूटर होगा जिसमें राइडर्स के लिए कई लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे राइडर्स इसमें इंटरनेट का भी लुफ्त उठा पाएंगे ।
कब से प्रारंभ होगी प्री बुकिंग
कंपनी ने कहा कि अगस्त 2022 से इस स्कूटर के लिए प्रीऑर्डर स्वीकार किए जाएंगे, फ्री बुकिंग करने से ग्राहकों को कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जाएंगे ।