News Note |
आलू बेचने के बंटवारे को लेकर छिड़ा विवाद |
नर्रहरा गांव में दो सगे भाइयों के बीच विवाद,को सुलझाने गए दरोगा पर फायरिंग,मौत |
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार |
आगरा के नर्हरा गाँव में दो सगे भाइयों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर के ऊपर आरोपी ने चलाई गोली ,गोली गर्दन में लगने की वजह से सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव की मौके पर मौत हो गयी |
उत्तर प्रदेश के आगरा में दो सगे भाइयों के बीच विवाद चल रहा था सूचना मिलने पर आगरा के सब इंस्पेक्टर एक कॉन्स्टेबल को लेकर विवादित स्थल पर पहुंचे, इतने में छोटे भाई ने दरोगा के गर्दन पर गोली मार दी जिससे सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई ।
दरअसल यह सनसनीखेज वारदात आगरा के नरहरा गांव की है खंडोली थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव को सूचना मिली थी कि नरहरा गांव में दो सगे भाइयों के बीच में विवाद चल रहा है, विवाद सुलझाने हेतु प्रशांत यादव एक कॉन्स्टेबल को लेकर वारदात की जगह पर पहुंचे दोनों भाइयों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे इतने में छोटा भाई सब इंस्पेक्टर पर फायरिंग करना शुरू कर दिया,से उनकी गर्दन पर उनके गर्दन पर गोली लग गई और तड़फड़ा कर जमीन पर गिर पड़े, और उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।
आईजी रेंज आगरा के मुताबिक शिवनाथ और विश्वनाथ दोनो सगे के भाई हैं शिवनाथ बड़ा एवं विश्वनाथ छोटा है शिवनाथ अपने पिता के हिस्से से निकले आलू को बाजार में बेचने के लिए जा रहा था जिस पर विश्वनाथ ने मां का भी हिस्सा देने की बात कह कर विवाद शुरु कर दिया,इतने में पास पड़ोस के कुछ लोग बीच बचाव के लिए उपस्थित हो गए, झगड़ा ज्यादा बढ़ गया तो बड़े भाई शिवनाथ ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव एक कॉन्स्टेबल को लेकर घटनास्थल पर पहुंच कर विवाद को शांत कराने की कोशिश में जुट गए इतने में छोटे भाई विश्वनाथ ने सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव पर फायरिंग शुरू कर दी जिस से दो गोली उनके गर्दन में जा लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है ।