Up के हांथरस की चिंगारी अभी बुझी नहीं, पूरा देश हाथरस की घटना को लेकर आक्रोशित है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के बलराम पुर में हाथरस जैसी शर्मशार कर देने वाली घटना को दोहराया गया है,up के बलराम पुर में एक 22 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई मौत से हाथरस प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जबकि मृतका के परिजन शुरू से ही छात्रा के अपहरण के बाद दुष्कर्म की बात कह रहे थे , परंतु पुलिस पोस्टमार्टम का बहाना बनाकर मामले को लटका रही थी, एक निजी चिकित्सक डॉक्टर जिया उर्र रहमान के बयान पर पुलिस ने Mohd शाहील व अन्य1 को हिरासत में ले लिया, देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने mohd शाहिल व अन्य एक को नामजद किया है, इलाके में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा पर तैनात किए गए हैं ।
मृतका के भाई ने तहरीर में बताया कि मंगलवार को सुबह वह घर से निकली थी, रिक्शा से देर शाम वह घर पहुंची जहां उसकी हालत अच्छी नहीं थी. रिक्शा वाले से हमने पूछताछ किया, तो उसने भी कुछ नहीं बताया, वह बिल्कुल बोलने में समर्थ नहीं थी उसके कमर के नीचे का पूरा अंग काम नहीं कर रहा था. हम उसको आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया छात्रा के भाई ने आगे बताया कि गैसड़ी बाजार स्थित एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया
विलखती रही माँ
छात्रा की मां ने मीडिया से बताया कि हमारी बेटी विमला विक्रम महाविद्यालय में बीकॉम में प्रवेश लेने के लिए मंगलवार को सुबह 10:00 बजे घर से निकली थी कॉलेज से लौटते समय उसे गेसड़ी बाजार स्थित मकान में ले जाकर दरिंदों ने दुष्कर्म किया, जब वह घर लौटी तो उसकी हालत स्थिर नहीं थी, हम यह चाहते हैं की उन दरिंदों को सख्त से सख्त सजा हो हमारी बेटी तो इस संसार से चली गई परंतु आने वाले दिनों में किसी की भी बेटी दरिंदों का आहार ना बने ।