उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज सुबह यानी सोमवार को दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत तथा 10 लोगों के घायल होने की सूचना है ।
ताजा जानकारी के अनुसार यह हादसा गोंडा बहराइच मार्ग पर हुआ है सफर कर रहे लोग अंबेडकर नगर के किछौछा दरगाह से लखीमपुर खीरी जा रहे थे, यहां प्रयागपुर में एक मोड़ पर दो बहनों की भीषण भिड़ंत हुई जिसमें 6 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वहां का प्रशासन तत्कालिक सक्रिय होकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में जुट गया है. इस भिड़ंत में घायल सभी लोगों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको अवगत कराते चलें कि उत्तर भारत के कई इलाकों में अब सर्दी का आगमन हो चुका है ऐसे में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा होने के कारण सड़क पर इस तरह के कई हादसों के होने का डर बना रहता है ।
Bahraich: Six people died, 10 injured after their vehicle was hit by another vehicle at Shivdaha Mod in Payagpur. More details awaited. https://t.co/hmk9Dv7KZ0 pic.twitter.com/VzyoRporA8 — ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2020