यदि आप सुप्रसिद्ध मोबाइल,टीवी निर्माता कंपनी वन प्लस के फैन्स हैं और 25,000 के रेंज में एक धांसू गेमिंग बेस्ट कैमरा फ़ोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़े दिन और इंतज़ार कर लीजिये क्योंकि वनप्लस बहुत ही जल्द अपने दमदार फ़ोन OnePlus Nord CE 4 5G की बम्पर सेल प्रारंभ करने वाली है तो इस फोन के सभी फीचर्स और कहाँ से खरीदें इसके बारे में विधिवत जानते हैं .
मार्केट में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए वनप्लस कंपनी ने कम दाम में एक विस्तृत स्पेसिफिकेशन प्रदान करने का प्रयाश किया है,OnePlus Nord CE 4 5G फोन को 2 कलर वैरिएंट सेलाडोन मार्बल और डार्क क्रोम कलर में लांच किया गया है ,इस फोन में 8/256GB और 8/128GB स्टोरेज दी गयी है,वही गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 4 nm बेज्ड दमदार प्रोसेसर दिया गया है ,वहीँ इस फोन के कैमरा सेक्शन पर गौर करें तो बेहतर फोटोग्राफी के लिए 50MP+8MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है वहीँ इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा सेटअप दिया गया है,तथा बेहतर परिदृश्य के लिए इस फोन में 6.7 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.जो HDR 10+को सपोर्ट करेगा जिसके मदद से ओटीटी कंटेंट देखने में मज़ा आने वाला है .
One Plus Nord CE 4 5G फोन में 100WATT सुपर वूक चार्जिंग के साथ 5500Mah की दमदार बैटरी दी गयी है जो छमता के हिसाब से बेहतरीन बैकअप दे सकती है,वही इस फोन में आउट ऑफ़ द बॉक्स Oxygen OS के साथ एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है .सुरक्षा के लिहाज़ से इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट,पासवर्ड,और फेस अनलॉक आदि सभी सुरक्षा सम्बन्धी फीचर दिए गए हैं,यदि फोन के कनेक्टविटी के बारे में बात करें तो यह फोन भारत में समर्थित सभी 5G FDD N1 / N3 / N5 / N8 / N28 TDD N77 / N78 बैंड्स और 4G TD-LTE 2300(band 40) / 2500(band 41)FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 900(band 8) / 700(band 28) / 850(band 5) और 3G,2G नेटवर्क्स को सपोर्ट करेगा.
आपको अवगत कराते चलें की इस फोन की प्रीबुकिंग जल्द ही प्रारम्भ होने वाली है अतः इस फोन को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो वनप्लस की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके इस फोन को नो कास्ट ईएम्आई तथा और भी कई आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं .