आज के आधुनिक समय में जिस तरह से डिजिटल क्रांति बढ़ी है, उसी तरह से साइबर अपराधी भी बढ़े हैं,साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए ऐसे ऐसे तरकीब अपनाते हैं कि लोग उनके झांसे में आकर उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उनका डिवाइस हैक हो जाता है,और डिवाइस से अटैच सभी निजी जानकारी उन हैकर्स के पास चली जाती है,जिससे बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है ।
देश में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं यह वाकई में चिंता का विषय है, एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में साइबर क्राइम 11 फीसदी बढ़े हैं। यह जानकारी गृह मंत्रालय ने संसदीय समिति को यह जानकारी दी है ।
एनसीआरबी ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की चाहे हम कोई भी डिवाइस यूज कर रहे हों अगर हम हैकर्स द्वारा भेजे गए लिंक पर जाकर क्लिक नही करते हैं तब तक हमे कोई भी भय नही होता, क्यूंकि हर एक डिवाइस में एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स इनबिल्ट दिया जाता है,एनसीआरबी ने आगे कहा की साइबर अपराध रोकने के लिए यूजर्स को भी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है,
1 -जब भी कोई एप इंस्टाल करें तो ऑफिसियल हब से ही इंस्टॉल करें.2 -कोई भी एप इंस्टाल करने से पहले ऐप के परमिशन एक्सेस को ध्यान से देखें.3 -किसी भी अज्ञात या लुभावने लिंक पर क्लिक ना करें.4 -विदेशी नंबर से आए हुए फोन कॉल या मैसेज को इग्नोर करें ।
सबसे ज्यादा इस समय साइबर अपराध व्हाट्सएप मेसेज के माध्यम से किया जा रहा है,विदेशी हैकर्स व्हाट्सएप पर लुभावने लिंक्स, ऑडियोज, विडियोज, विशेज आदि भेज कर लोगों को चूना लगाने का प्रयास करते हैं,ऐसे में यदि आपके भी WhatsApp में विदेशी नंबर से मैसेज आया है तो आपको होशियार होने की जरूरत है,यदि विदेशी नंबर कोड के बारे में आपको नही पता है तो सिंपली गुगल पर जाकर आए हुए नंबर के पहले वाले कोड को डाल कर पता कर सकते हैं,की यह मैसेज किस देश से आया है ।
महत्वपूर्ण बिंदु:भारत का कंट्री कोड +91 है,इसके अतिरिक्त कोई भी कोड है तो वह विदेशी कोड है,सतर्क रहने की सिफारिश की जाती है ।
व्हाट्सअप पर आए हुए विदेशी नंबर द्वारा मैसेज को ब्लॉक करने के लिए चैट बॉक्स ओपन करके सबसे ऊपर नंबर पर क्लिक करें,फिर नीचे दिख रहे रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करके रिपोर्ट करें,whatsapp उस नंबर को ऑटोमैटिक हाइड कर देगा ।