दर्शकों में बहुचर्चित धारावाहिक महाभारत को कौन नहीं जानता बच्चे बच्चे भी इस पवित्र धारावाहिक को जानते हैं 90 के दशक में मशहूर “महाभारत”मनोरंजन से परिपूर्ण होने के साथ साथ हिन्दू धर्म की आस्थाओं से भी जुड़ा है,महाभारत तो आपने भी देखा होगा ?क्या आपने गौर किया है”उसमे ध्वनि भी है “मै समय हूँ”ये आवाज़ महाभारत में किसने दिया है उनका का नाम क्या है ?इसके विषय में आपको विधिवत बताने जा रहे हैं अतः आपसे निवेदन है कि नीचे दिए गए पैराग्राफ को विधिवत पढ़ें तो चलिए ज्यादा समय ना व्यर्थ करते हुए आर्टिकल की और चलते हैं .
सुप्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत में “मै समय हूँ “की आवाज़ देने वाले हरीश भिमानी (Harish Bhimani) हैं.इनका जन्म 15 फरवरी 1956 को महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था हरीश भिमानी (Harish Bhimani) का पैतृक सम्बन्ध राजस्थान के जैसलमेर से है, वहां से इनके पूर्वज गुजरात के मांडवी और फिर कोलकाता में निवास किया . हरीश अपने पांच भाई-बहनों में चौथी संतान है. इन्होने ने प्रारंभिक शिक्षा भद्र न्यू हाई स्कूल,तथा आगामी शिक्षा हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल, एलफिन्स्टन कॉलेज, मुंबई, लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नागपुर में अध्ययन किया और प्रतिष्ठित जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बॉम्बे विश्वविद्यालय से एमबीए किया। हरीश अपनी ‘वोईस आर्टिस्ट’ पत्नी रेखा के साथ मुंबई में रह रहे है. इनकी दो बेटियाँ है, अदिति भोसले तथा रूचि भिमानी जो कि फीचर फिल्म तथा वृत्तचित्र निर्माता हैं. हरीश भिमानी वर्तमान में 68 वर्ष के हो गए हैं.
हरीश भिमानी (Harish Bhimani) ने अपने कैरियर की शुरुआत बॉम्बे टीवी पर समाचार एंकरिंग से की थी; महाभारत का वर्णन करने से लेकर महान पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की जीवनी शीर्षक, इन सर्च ऑफ लता मंगेशकर , अजीब दास्तां है ये (1995) तक वह मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल एरेना ( एमओबीए ) गेम स्माइट में भगवान शिव की आवाज बनने के लिए तैयार हैं । हरीश को 2015 में वॉयसओवर/कथन के लिए प्रतिष्ठित (63वें) राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।