मुंबई डेस्क: रिपब्लिक भारत मीडिया नेटवर्क के चीफ एडिटर अर्णव गोस्वामी ने शिवसेना नेता संजय राउत को ऐसा धोया की संजय राउत की बोलती बंद हो गई। आपको ज्ञात हो कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामले में रिपब्लिक भारत के चीफ एडिटर अर्णब गोस्वामी खुलकर रिपोर्टिंग किए थे तब से अर्णव गोस्वामी एंड रिपब्लिक भारत टीम शिवसेना के निशाने पर आ गई थी, तभी से शिवसेना एंड कंपनी रिपब्लिक भारत नेटवर्क टीम एंड अर्णव गोस्वामी को शत्रुता की दृष्टि से देख रही थी, शिवसेना और उन के पदाधिकारी रिपब्लिक भारत नेटवर्क के प्रसारण को मुंबई में रोकना चाहते थे , लेकिन रिपब्लिक भारत बिना डरे बिना रुके रुके हुए अपने प्रसारण को निष्पक्षता से जनता के सामने दिखाया, इसी के चलते शिवसेना एंड कंपनी ने रिपब्लिक भारत नेटवर्क के पत्रकार अनुज को गिरफ्तार कर लिया और संजय राउत के भाई मुंबई के केबल ऑपरेटरों को धमकी भरी शब्दों में कहा है कि रिपब्लिक भारत के प्रसारण को मुंबई में मत दिखाओ नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा, मुंबई में स्थिति यह हो चुकी है कि अगर कोई व्यक्ति सत्य की आवाज को बुलंद करना चाहे तो शिवसेना उसे दबाना चाहती है, आपको मालूम ही होगा, बृहस्पतिवार को मुंबई में पूर्व नेवी अधिकारी से इसी मामले में शिवसेना के समर्थकों ने मारपीट किया था हालांकि बाद में इन को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, इसी मामले पर रिपब्लिक भारत नेटवर्क चीफ एडिटर अर्णव गोस्वामी ने “पूछता है भारत” कार्यक्रम में संजय राउत को जमकर लताड़ा।
क्या कहा अर्णव गोस्वामी ने punchhata hai bharat कार्यक्रम में?
अर्णव गोस्वामी ने कहा की संजय राऊत तुम्हें शर्म नहीं आती तुम चूहा बन कर बैठे हो अगर तुम्हारे में औकात है तो आ जाओ फेस टू फेस बैठकर debate करेंगे, और तुम मुंबई के केबल ऑपरेटरों को धमका रहे हो की रिपब्लिक भारत का प्रसारण मुंबई में ना दिखाएं, तुम्हारी क्या औकात है तुम रिपब्लिक भारत के प्रसारण को नहीं रोक सकते और जो तुम डराने की कोशिश कर रहे हो हमारे पत्रकार अनुज को गिरफ्तार किए हो उसको फटकन रि हा करो, नहीं तो बहुत बड़ा आंदोलन होगा, और तुम जो हिटलर बनने की कोशिश कर रहे हो तुम को कुचल दिया जाएगा, याद रखो संजय राऊत, उद्धव ठाकरे तुम जो सत्ता के मद में अंधे बन बैठे हो जनता तुम्हारे घमंड को चूर चूर कर देगी।
आपको अवगत कराते चलें कि शिवसेना के इस कृत्य पर देश की जनता तथा संत समाज आक्रोशित हैं कई संतों ने तो रिपब्लिक भारत के पत्रकार को रिहा करने के लिए उद्धव सरकार को चेतावनी दे डाली है की रिपब्लिक भारत के पत्रकार को तत्काल रिहा किया जाए, अन्यथा देश में राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा।
इस पोस्ट के अंतर्गत शिवसेना द्वारा रिपब्लिक भारत नेटवर्क के पत्रकार अनुज को गिरफ्तार करने तथा अर्णव गोस्वामी द्वारा
#CantBlockRepublic | रिपोर्टिंग करना हमारा संवैधानिक अधिकार है तो उद्धव ठाकरे आपने हमारे रिपोर्टर को गिरफ्तार कैसे किया? जाने इस मुद्दे पर अर्नब की राय
https://t.co/dY9pzokSAr
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) September 11, 2020
#CantBlockRepublic | शिवसेना द्वारा रिपब्लिक को ब्लॉक करने की कोशिश पर अर्नब का जवाब, लोगों से मांगा समर्थन
https://t.co/kl6aUEeVAS
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) September 11, 2020