राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया है जिसमें कहा है कि क्या लाउडस्पीकर के बिना ईश्वर अल्लाह प्रसन्न नहीं होते उनकी साधना नहीं की जा सकती एक कुछ नहीं है सरासर सरकार दो से जनता का ध्यान हटाना चाहती है तेजस्वी यादव ने कहा कि लाउडस्पीकर की खोज 1925 में हुई और तकरीबन 70 के दशक में मंदिरों और मस्जिदों पर इनका इस्तेमाल शुरू हुआ, मैं लाउडस्पीकर को मुद्दा बनाने वालों से पूछता हूं कि जब लाउडस्पीकर नहीं था तब अल्लाह और खुदा नहीं थे क्या? बिना लाउडस्पीकर भजन भक्ति जागृत या साधना नहीं होती थी क्या!
लाउडस्पीकर को मुद्दा बनाने वालों से पूछता हूँ कि Loud Speaker की खोज 1925 में हुई तथा भारत के मंदिरो/मस्जिदों में इसका उपयोग 70 के दशक के आसपास शुरू हुआ।
जब लाउडस्पीकर नहीं था तो भगवान और ख़ुदा नहीं थे क्या? बिना लाउडस्पीकर प्रार्थना, जागृति, भजन,भक्ति व साधना नहीं होती थी क्या?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 1, 2022
इसे भी पढ़ें |
आ गया सोलर एनर्जी से चलने वाला रियल AC, आनंद रेगुलर AC से भी ज्यादा |
एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा और लिखा , कोई भी धर्म अल्लाह और ईश्वर लाउडस्पीकर के मोहताज नहीं है, असल में जो लोग धर्म कर्म के मर्म को नहीं समझते हैं बेवजह के मुद्दों को धार्मिक रंग देकर समाज में भ्रांतियां फैलाते हैं, कोई भी आत्म ज्ञानी व्यक्ति इन मुद्दों को महत्व नहीं देगा, ईश्वर अल्लाह सभी के अंग संग में व्याप्त हैं वो तो कण कण में रहते हैं उनकी साधना व उपासना करने के लिए लाउडस्पीकर की आवश्यकता नहीं होती है ।
असल में जो लोग धर्म और कर्म के मर्म को नहीं समझते है वही बेवजह के मुद्दों को धार्मिक रंग देते है।आत्म जागरूक व्यक्ति कभी भी इन मुद्दों को तुल नहीं देगा।
भगवान सदैव हमारे अंग-संग है।वह क्षण-क्षण और कण-कण में व्याप्त है।कोई भी धर्म और ईश्वर कहीं किसी LoudSpeaker के मोहताज नहीं है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 1, 2022
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बुलडोजर और लाउडस्पीकर पर चर्चा हो रही है परंतु महगाई, बेरोजगारी, किसान और मजदूर की बात नहीं हो रही है, जनहित के असल मुद्दों को छोड़कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, जिसे शिक्षा नौकरी चिकित्सा,रोजगार नहीं मिल रहा युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है उस पर चर्चा क्यों नहीं की जा रही है?
लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर विमर्श हो रहा है लेकिन महंगाई,बेरोजगारी,किसान और मजदूर की बात नहीं हो रही है। जनहित के असल मुद्दों को छोड़, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
जिसे शिक्षा,चिकित्सा,नौकरी,रोजगार नहीं मिल रहा,युवाओं की जिन्दगी बर्बाद हो रही है इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही? pic.twitter.com/a8Yub60jiN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 1, 2022