बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शिरकत करते हुए मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा की बॉलीवुड महज एक नरक है,क्योंकि इसमें बॉलीवुड निर्देशकों/डायरेक्टरों का नहीं चलता पूरे बॉलीवुड को अंडरवर्ल्ड कंट्रोल करता है,सोनाली बेंद्रे ने कहा की कई फिल्मों से हमे अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की वजह से निकाल दिया गया,सोनाली बेंद्रे ने कहा की पैसे लगा देने और फिल्म के लिए साइन कर देने के बाद भी अंडरवर्ड प्रेशर के वजह से हमे निकाल दिया गया,हम अपने पति गोल्डी बहल को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि इस दौरान उन्होंने हमारा भरपूर साथ दिया है।
90 के दशक में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अंडरवर्ल्ड के दबाव में करते थे काम: सोनाली बेंद्रे
अंडरवर्ल्ड के वजह से कई फिल्मों से मैने किया तौबा :सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे ने कहा की में हमेशा उन फिल्मों से अलग रहना चाहती थी जिन फिल्मों में पैसा अंडरवर्ल्ड का लगा होता था,और इस काम में गोल्डी बहल हमारा खूब साथ देते थे,ऐसा कई बार हुआ है जब मेरी साइन की फिल्म में मेरा रोल किसी दूसरे को दे दिया जाता था,इस दौरान जब में डायरेक्टर और co एक्टर से संपर्क करती थी तो ओ अपने ऊपर बाहरी दबाव बता कर मुझे बहुत समझाते थे,कहते थे सोनाली समझ जाओ मैं बहुत मजबूर हूं,मैं भी समझ जाती की वास्तविक में इनके ऊपर अति दबाव है,ये कुछ नही कर सकते ।
कौन हैं गोल्डी बहल?
गोल्डी बहल जाने माने फिल्म डायरेक्टर हैं,सोनाली के फिल्मों में कुशल अभिनय और लोकप्रियता से सोनाली को पसन्द करने लगे थे, सोनाली और बहल की पहली मुलाकात 1994 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी दोनों ने अपने प्यार का इजहार करते हुए एक दूसरे को 4 साल तक डेट करने के बाद 12 नवंबर 2002 को शादी करली ।
इन आर्टिकल्स को भीपढ़ें ???
एक नज़र सोनाली के कैरियर पर?
सोनाली बेंद्रे ने अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1994 मे निर्मित फिल्म आग से की थी,इस फिल्म में सोनाली के साथ लीड एक्टर के रूप में गोविंदा थे.गोविंदा के साथ सोनाली के जोड़ी और अभिनय को खूब पसंद किया गया था, जिसके बाद सोनाली बेंद्रे दर्शकों के बीच बहुत ही प्रसिद्ध हो गईं,फिर सोनाली को एक के बाद कई एक फिल्मों जैसे , मेजर साब, दिलजले, सरफरोश आदि में काम किया.अभी हाल ही में अभिनेत्री ने The broken News के साथ शुरुआत किया है।